UPSSSC Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश में हाल ही में कांस्टेबल के 62000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा हुई है. जिसके लिए तकरीबन 48 लाख उम्मीदवारों ने अप्लाई किया था. यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आने से पहले उम्मीदवारों के पास उत्तर प्रदेश में एक और सरकारी नौकरी पाने का मौका है. यह भर्ती उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने निकाली है. यूपीएसएसएससी भर्ती 2024 के माध्यम से असिस्टेंट अकाउंटेंट एवं ऑडिटर पदों पर वैकेंसी निकली है.
कुल 1828 पदों पर बहाली के लिए यूपीएसएसएससी सहायक लेखाकार एवं ऑडिटर भर्ती का आयोजन कराया जा रहा है. इनमें असिस्टेंट अकाउंटेंट के 668 एवं ऑडिटर के 209 पद हैं. वहीं असिस्टेंट अकाउंटेंट विशेष के 1 पद एवं असिस्टेंट अकाउंटेंट (विशेष) के 950 पद शामिल हैं.
UPSSSC Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि
यूपीएसएसएससी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया आज यानी 20 फरवरी से शुरू हो गई है, वहीं उम्मीदवार 11 मार्च तक यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पत्र भर पाएंगे.
UPSSSC Recruitment 2024 ऑनलाइन फॉर्म के लिए योग्यता
यूपीएसएसएससी असिस्टेंट अकाउंटेंट एवं ऑडिटर भर्ती अधिसूचना 2024 के अनुसार असिस्टेंट अकाउंटेंट और ऑडिटर मुख्य परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को उनके PET 2023 के स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. साथ ही इस परीक्षा में PET-2023 पास सर्टिफिकेट धारक ही उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं.
UPSSSC असिस्टेंट अकाउंटेंट एवं ऑडिटर सैलरी
यूपीएसएसएससी सहायक लेखाकार एवं ऑडिटर पदों पर चय़नित होने वाले उम्मीदवारो को 29200 रूपए से लेकर 93200 रूपए का मासिक वेतन दिया जाएगा. इसके अलावा भर्ती संबंधी अन्य जानकारी के लिए नीचे दी जा रही लिंक से UPSSSC असिस्टेंट अकाउंटेंट एवं ऑडिटर भर्ती नोटिफिकेशन देखें-
UPSSSC Assistant Accountant Auditor Recruitment 2024 Notification
यूपी पुलिस भर्ती एडमिट कार्ड पर ऐसे आया सनी लियोनी का नाम, एक गलती पड़ गई भारी
न कोचिंग, न लाखों की फीस, युवक ने घर में ऐसे तैयारी करके पाई 5 सरकारी नौकरी
.
Tags: Sarkari Naukri, Upsssc recruitment
FIRST PUBLISHED : February 20, 2024, 22:12 IST