सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
कानपुर में हैलट के पूर्व डॉक्टर प्रेम सिंह को दुष्कर्म के आरोप से क्लीनचिट दे दी गई है। मामला संज्ञान में आने के बाद पीड़िता ने ज्वाइंट सीपी से मुलाकात कर दोबारा विवेचना कराए जाने की मांग की है। कल्याणपुर निवासी महिला ने 28 जून को हैलट में तैनात डॉक्टर के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई थी।
महिला ने तहरीर में बताया था कि वर्ष 2018 में हैलट में ब्रेस्ट में गांठ का इलाज कराने गई थी। आरोप है डॉ. प्रेम सिंह ने इलाज के बहाने अश्लील वीडियो बना लिया और वायरल करने के धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया। थाने में सुनवाई न होने पर पीड़िता ने तत्कालीन पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड के आदेश पर स्वरूपनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।