यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा की तैयारियां शुरू, जानें कब से होगी आयोजित

UP Board Exam 2024 Date Sheet: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने अभी तक अपनी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा-2024 की तारीखों की घोषणा नहीं की है. लेकिन बोर्ड ने गुरुवार को इन परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों की अस्थाई सूची जारी कर दी है. साथ ही संभावना जताई जा रही है कि बोर्ड जल्द ही कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की डेटशीट (UP Board 10th, 12th Exam Date Sheet) जारी की जा सकती है. बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं राज्य के 75 जिलों में फैले 7,864 केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी.

परीक्षा केंद्रों में आई कमी
वर्ष 2023 में परीक्षा 8,753 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इससे पता चलता है कि पिछले वर्ष की तुलना में परीक्षा केंद्रों की संख्या में 889 केंद्रों की भारी कमी की गई है. यूपी द्वारा जारी अस्थाई सूची के अनुसार. बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला के अनुसार, 1,017 सरकारी माध्यमिक विद्यालय, 3,537 सरकारी सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय और अन्य 3,310 गैर सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के 2024 संस्करण के लिए परीक्षा केंद्र के रूप में कार्य करेंगे. शुक्ला ने कहा, “कम परीक्षा केंद्र स्थापित करके हमारे लिए परीक्षा प्रक्रिया की बेहतर निगरानी करना संभव होगा.”

55 लाख से अधिक छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन
यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2024 के लिए लगभग कुल 55,08,206 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इसमें 29,47,324 हाई स्कूल के छात्र (15,71,686 लड़के और 13,75,638 लड़कियां) और अन्य 25,60,882 इंटरमीडिएट छात्र (14,12,806 लड़के और 11,48,076 लड़कियां) शामिल हैं. परीक्षा केन्द्रों की अस्थाई सूची को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि उ.प्र. पारदर्शिता के साथ-साथ स्वतंत्र और निष्पक्ष परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए बोर्ड ने इस बार सरकार द्वारा संचालित स्कूलों पर अधिक भरोसा दिखाया है.

पिछले छह साल के आंकड़े को देखें, तो वर्ष 2018 में 484 सरकारी माध्यमिक विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था, जबकि वर्ष 2024 की परीक्षा के लिए 1,017 सरकारी स्कूलों को केंद्र बनाया गया है. इसी तरह, जहां वर्ष 2018 में 3,414 सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों को परीक्षा केंद्र के रूप में नामित किया गया था, वहीं इस बार 2024 की परीक्षाओं के लिए 3,537 केंद्र स्थापित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें…
NLU दिल्ली ने जारी किया AILET 2023 का एडमिट कार्ड, Direct Link से करें डाउनलोड
सीआईएसएफ में 10वीं पास के लिए नौकरी का मौका, 11000 से अधिक पदों पर होगी बहाली

Tags: UP Board, UP Board Exam

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *