यूपी बोर्ड के चार परीक्षार्थियों की मौत: हादसे से मांओं का फटा कलेजा, किसी ने खोई बेटी तो किसी ने बेटा

up board four students died in road accident in shahjahanpur news

शाहजहांपुर सड़क हादसा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। कांट थाना क्षेत्र के जरावन गांव के पास सुबह करीब सात बजे यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रहे छात्र-छात्राओं से भरी वैन टायर फटने से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में पलट गई। हादसे में चार परीक्षार्थियों की मौत हो गई। इनमें दो छात्राएं हैं। छह छात्र-छात्राएं घायल हुए हैं। इन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजन रोते-बिलखते हुए अस्पताल पहुंच गए। शवों को मांओं का कलेजा फट गया। 

कांट के गांव बरेंडा के छात्र-छात्राएं श्री द्वारिका प्रसाद महर्षि उत्तर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ते हैं। उनका यूपी बोर्ड परीक्षा का सेंटर जैतीपुर के लटूरी लाल इंटर कॉलेज में गया था। मंगलवार को दसवीं कक्षा के 10 परीक्षार्थी वैन में सवार होकर परीक्षा देने के लिए रवाना हुए थे। वैन को बरेंडा गांव का मुलायम चल रहा था। बताया गया कि कांट जलालाबाद रोड पर अचानक वैन का टायर फट गया, जिससे वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में पलट गई। हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *