नई दिल्ली. उच्च पर्वतीय राज्यों में बर्फबारी ने जोर पकड़ लिया है. हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में हिमपात हुए हैं. इसका असर उत्तरी और पूर्वी भारत के मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. पंजाब से लेकर हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार जैसे राज्य भीषण ठंड की चपेट में हैं. उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे (शीत दिवस) की स्थिति लगातार बनी हुई है. दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्का बादल छाने से ठंड से थोड़ी सी राहत जरूर महसूस की गई. न्यूनतम तापमान पिछले कुछ दिनों के मुकाबले ज्यादा दर्ज किया गया, जिससे लोगों को हल्का सा ही सही पर सुकून मिला.
.
Tags: Foggy weather, IMD forecast
FIRST PUBLISHED : January 27, 2024, 04:47 IST