यूपी, बिहार, दिल्ली में MBBS की कितनी सीटें हैं? नीट से पहले जानें काम की बात

नई दिल्ली (NEET UG 2024). नीट यूजी परीक्षा 05 मई, 2024 को होगी. नीट यूजी 2024 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कल यानी 16 मार्च, 2024 को खत्म हो जाएगी. देशभर के किसी भी मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस/ बीडीएस कोर्स में दाखिला लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर आवेदन कर सकते हैं. एनटीए ने आवेदकों की परेशानियों को समझते हुए नीट यूजी रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट को बढ़ाया है.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के आंकड़ों के मुताबिक, 09 मार्च, 2024 तक नीट यूजी परीक्षा के लिए 25 लाख से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं. इसका साफ मतलब है कि इस साल नीट यूजी परीक्षार्थियों की संख्या सबसे ज्यादा रहेगी. नीट परीक्षा पास करके मेडिकल कॉलेजों के एमबीबीएस/ बीडीएस पाठ्यक्रमों में दाखिला लिया जा सकता है (NEET 2024). नीट यूजी 2024 परीक्षा की सभी डिटेल्स exams.nta.ac.in/NEET पर ही चेक करें. जानिए भारत में कितने मेडिकल कॉलेज हैं और किस राज्य में कितनी सीटें हैं.

Medical Colleges in India: भारत में कितने मेडिकल कॉलेज हैं?
भारत में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 704 के करीब है. केंद्र सरकार के मुताबिक, देशभर में मेडिकल कॉलेजों की संख्या में 82 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. साल 201 में 387 मेडिकल कॉलेज थे. वहीं, 2023 में यह संख्या 704 हो गई. इसी तरह से एमबीबीएस सीटों में भी 110 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. 2014 से पहले देशभर में मात्र 51,348 सीटें थीं, जोकि अब 1,07,948 हो गई है. वहीं, मेडिकल की पीजी सीटों की संख्या में भी 117 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

MBBS Seats in India: किस राज्य में एमबीबीएस की कितनी सीटें हैं?
यूपी में कुल 68 मेडिकल कॉलेज हैं. इनमें एमबीबीएस की कुल 9903 सीटें हैं. मध्य प्रदेश की बात करें तो वहां कुल 27 मेडिकल कॉलेज हैं, जिनमें 4800 सीटें हैं. वहीं, राजस्थान के 35 मेडिकल कॉलेजों में कुल 5575 एमबीबीएस सीटें हैं. दिल्ली के 10 मेडिकल कॉलेजों में 1497 सीटें हैं. छत्तीसगढ़ में 2005 सीटें, हरियाणा में 2185, गुजरात में 7150 और गोवा मे कुल 180 सीटें हैं. झारखंड के 9 मेडिकल कॉलेजों में फिलहाल 980 सीटें हैं.

ये भी पढ़ें:
1 करोड़ से ज्यादा कॉपियां, 94 हजार परीक्षक, कब आएगा यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट?

विदेशी यूनिवर्सिटी में मिल जाएगा एडमिशन, बस पास कर लें ये परीक्षाएं

Tags: MBBS, NEET, Neet exam, State Medical College

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *