हाइलाइट्स
गोपालगंज में एसपी स्वर्ण प्रभात ने यूपी से सटे बिहार की सीमाओं का किया निरीक्षण
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी हुई, आने-जानेवालों की जांच शुरू
गोविंद कुमार
गोपालगंज. लोकसभा चुनाव को लेकर गोपालगंज पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है. अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस की लगातार कार्रवाई चल रही है. बुधवार को एसपी स्वर्ण प्रभात ने यूपी-बिहार की सीमाओं का निरीक्षण किया और पुलिस अधिकारियों को कई निर्देश दिये. एसपी ने कहा कि यूपी से आनेवाले सभी सड़क मार्ग पर पुलिस की नाकेबंदी रहेगी. एसपी ने सख्ती के साथ पुलिस को गाड़ियों की जांच करने का निर्देश दिया है.
एसपी ने यहां कुचायकोट थाना क्षेत्र के बघउच के पास चेकपोस्ट पर पुलिस की तैनाती का जायजा लिया और वाहनों की किस तरह से जांच की जा रही है, इसके बारे में जानकारी ली. बघउच के बाद पकड़ी गांव के पास सीमा पर पहुंचे और यहां भी चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस को कई निर्देश दिए. यहां से विशंभरपुर थाना क्षेत्र के दानचक, सलेहपुर, गोपालपुर थाना क्षेत्र के संगवाडिह, जीरो आरडी पुल के पास भी सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया.
एसपी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिलेभर में पुलिस अलर्ट है. दोपहिया से लेकर चारपहिया वाहनों और नदी मार्ग के अलावा सभी सीमावर्ती इलाकों में पुलिस को जांच कर रही है. जांच के दौरान वाहनों की डिक्की, हथियार, शराब, जाली नोट, मादक पदार्थ, चोरी की वाहन आदि की तलाशी ली जा रही है. वहीं, पुलिस की जांच और सख्ती से फरार अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है.
.
Tags: Bihar News, Bihar police, Gopalganj news
FIRST PUBLISHED : February 14, 2024, 19:43 IST