यूपी बजट में किसको क्या-क्‍या मिला… योगी सरकार ने किसके लिए खोला खजाना

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज राज्य का बजट पेश किया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में राज्य वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने यूपी बजट 2024 पेश करते हुए कई बड़े ऐलान किए. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा पेश बजट का आकार 7 लाख 36 हजार 437 करोड़ 71 लाख रुपए है, जिसमें 24 हजार करोड़ रुपए की नई योजनाएं लाई गई हैं. राजकोषीय घाटा 3.46 फीसदी है. बजट पेश करते हुए सुरेश खन्‍ना ने कई महत्‍वपूर्ण बातें कहीं और ऐलान किए, आइये जानते हैं इनके बारे में…

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के संचालन के लिए वित्तीय वर्ष 2024-2025 में 7350 करोड़ रूपये की व्यवस्था की गई.

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन योजना में हेल्थ वेलनेस सेन्टर केयर यूनिट, इन्टीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब की स्थापना आदि के लिए 952 करोड़ रूपये दिए गए.

आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के लिए 300 करोड़ रूपये दिए गए.

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में 322 करोड़ रुपए का बजट दिया गया.

पं. दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना में निजी अस्पतालों में कैशलेस इलाज के लिए 150 करोड़ रूपये दिए गए.

UP Budget 2024: वित्त मंत्री Suresh Khanna ने रामचरित मानस की चौपाई से की बजट भाषण की शुरुआत

जनपद वाराणसी में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए 400 करोड़ रूपये दिए गए.

असाध्य रोगों की मुफ्त चिकित्सा सुविधा के लिए 125 करोड़ रूपये दिए गए.

UP Budget 2024: यूपी बजट में किसको क्या-क्‍या मिला... योगी सरकार ने किसके लिए खोला खजाना

सरकारी मेडिकल कॉलेजों में ट्रॉमा सेन्टर लेवल-2 को ट्रामा सेन्टर लेवल-1 ( 100 बेडेड)/ एपेक्स ट्रामा सेन्टर (200 बेडेड) में अपग्रेड करने के लिए 300 करोड़ रूपये दिए गए.

गौतमबुद्व नगर के जेवर में अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की स्थापना कार्य एवं भूमि क्रय हेतु 1150 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.

राष्ट्रीय आजीविका मिशन के लिए 3695 करोड़ रुपए दिए गए.

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए 3668 करोड़ रुपए दिए.

ग्रामीण स्वच्छ भारत मिशन को 4867 करोड़ रुपए दिए गए जो वर्तमान की तुलना में दोगुने से भी ज्यादा है.

Tags: Budget, CM Yogi Adityanath, Farmers, Lucknow news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *