यूपी पुलिस सिपाही भर्ती का ऑनलाइन लिंक हुआ एक्टिव, यहां से कर सकते हैं अप्लाई

हाइलाइट्स

सिपाही भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन का लिंक बुधवार देर रात को एक्टिव हो गया
बुधवार दिन भर अभ्यर्थियों को लिंक एक्टिव न होने की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ा

लखनऊ. उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन का लिंक बुधवार देर रात को एक्टिव हो गया. हालांकि बुधवार दिन भर अभ्यर्थियों को लिंक एक्टिव न होने की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इच्छुक अभ्यर्थी यूपी पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

बता दें कि 60 हजार से अधिक पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया 28  दिसंबर से शुरू है. अभ्यर्थी 14 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन के लिए इस लिंक  https://ccp123.onlinereg.co.in/tulsionline/preg/preg# या फिर https://uppbpb.gov.in/ जाकर आवेदन कर सकते हैं. गौरतलब है कि अभ्यर्थियों की मांग पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयु में तीन वर्ष की छूट दी है. सामान्य वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अब अधिकतम उम्र 25 वर्ष, महिला अभ्यर्थियों के लिए 28 वर्ष होगी. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए भी अधिकतम उम्र में तीन साल बढ़ाए गए. इससे पहले भर्ती के विज्ञापन में पुरुषों की अधिकतम उम्र 22 वर्ष थी. महिला अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम उम्र पहले से ही 25 वर्ष थी. यूपी पुलिस में सिपाहियों के 60244 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं.

लिखित और फिजिकल के बाद होगा चयन 
यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा. 300 अंकों की लिखित परीक्षा होगी, जिसमें गलत जवाब के लिए माइनस मार्किंग भी होगी. लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर फिजिकल टेस्ट पास करना होगा. हालांकि मेरिट लिखित परीक्षा के आधार पर ही तैयार होगी.

Tags: Lucknow news, UP latest news, UP police

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *