यूपी पुलिस में भर्ती का आखिरी मौका, इन पदों पर मिलेगी नौकरी, तुरंत करें आवेदन

नई दिल्ली (UP Police Bharti 2024). उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस विभाग में कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं. यूपी पुलिस में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक युवा आज यानी 28 जनवरी, 2024 तक इन पदों पर जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं. रिक्त पदों की जानकारी व एप्लिकेशन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर उपलब्ध है.

उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एवं प्रमोशन बोर्ड ने यूपी में उपनिरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) एवं पुलिस उपनिरीक्षक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. इच्छुक उम्मीदवारों को 28 जनवरी तक ही आवेदन करने और फीस जमा करने का मौका दिया जाएगा. जानिए किन पदों के लिए कैसे आवेदन करना है.

आवेदन का डायरेक्ट लिंक

UP Police Bharti 2024: यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर वैकेंसी
यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए भर्ती के तहत कुल 930 रिक्त पदों को भरने का नोटिफिकेशन है. फॉर्म में सुधार के लिए 30 जनवरी 2024 तक का समय दिया जाएगा.

क्रमांक संख्या वर्ग पदों की संख्या
1 अनारक्षित 381
2 ईडब्ल्यूएस 91
3 अन्य पिछड़ा वर्ग 249
4 एससी 193
5 एसटी 16
कुल 930

UP Police Bharti 2024: इन पदों पर भी होंगी भर्तियां
उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के इस भर्ती अभियान के तहत कुल 921 अन्य पदों पर भी नियुक्तियां की जाएंगी. इनमें से पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय) के लिए 268 पद, पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) के लिए 449 पद और पुलिस उपनिरीक्षक के लिए 204 पद तय किए गए हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड ने इनके लिए भी नोटिफिकेशन जारी किया है.

UP Police SI Jobs 2024: यूपी पुलिस में सरकारी नौकरी के लिए कैसे आवेदन करें?

स्टेप 1- यूपी पुलिस में सरकारी नौकरी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर आवेदन करना होगा.

स्टेप 2- इच्छुक उम्मीदवार होम पेज पर नजर आ रहे सब इंस्पेक्टर पदों पर क्लिक करें.

स्टेप 3- इसके बाद स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा.

स्टेप 4- उस पर अपना रजिस्ट्रेशन कर लें.

स्टेप 5- इस पर पंजीकरण होने के बाद लॉग इन करें.

स्टेप 6- अब आवेदन पत्र भरें.

स्टेप 7- फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

स्टेप 8- इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 9- अब इस पेज को डाउनलोड कर लें.

स्टेप 10- फ्यूचर रेफरेंस के लिए उसका एक प्रिंटआउट निकाल कर रख लें.

ये भी पढ़ें:
30 लाख परीक्षार्थी, 01 फरवरी से है एग्जाम, नकल रोकने के सख्त निर्देश

आप भी बन सकते हैं सरकारी अफसर, सिर्फ 1 मौका है काफी, नोट करें IFS के टिप्स

Tags: Recruitment, UP Jobs, UP police

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *