यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा कितने बजे होगी? इन बातों का रखें खास ध्यान

नई दिल्ली (UP Police Constable Exam 2024). यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा शुरू हो चुकी है. इसके लिए 48 लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया है. इसे उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा माना जा रहा है. खुद उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड को भी इतनी ज्यादा संख्या में आवेदन मिलने की उम्मीद नहीं थी. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 से जुड़ी सभी डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर चेक कर सकते हैं.

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को राज्य के सभी 75 जिलों में आयोजित किया जा रहा है. आवेदकों की संख्या ज्यादा होने की वजह से परीक्षा को दोनों दिन दो पालियों में आयोजित किया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी, 2024 को है (UP Police Exam 2024 Date). नकल, पेपर लीक, सॉल्वर गैंग जैसी अनैतिक हरकतों से बचने के लिए यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में काफी सतर्कता बरती जा रही है.

कितने बजे तक मिलेगी एंट्री?
यूपी पुलिस भर्ती का पहली पाली वाला एग्जाम सुबह 10 बजे से शुरू हो चुका है. इसके लिए अभ्यर्थियों को सुबह 9.30 बजे तक ही परीक्षा केंद्र में एंट्री दी गई थी. यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की दूसरी पाली दोपहर में 3 बजे से शुरू होगी. इसके लिए अभ्यर्थियों को 2.30 बजे तक ही परीक्षा केंद्र के अंदर एंट्री दी जाएगी. दूसरी पाली की परीक्षा शाम को 5 बजे खत्म होगी. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वह समय पर यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्र पहुंच जाएं.

परीक्षा केंद्र के अंदर क्या नहीं लेकर जा सकते हैं?
बड़े स्तर पर होने वाली परीक्षाओं में पेपर लीक होने, नकल, सॉल्वर गैंग की एक्टिविटी आदि बढ़ जाती हैं. ऐसे में प्रशासन काफी सख्ती के साथ यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को आयोजित करवा रहा है. किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, यूएसबी ड्राइव, कैमरा, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ, डिजिटल पेन, हेल्थ बैंड, कैलकुलेटर, इयरफोन, पर्स, टोपी, जूलरी सहित अन्य चीजों के साथ एंट्री नहीं दी जाएगी. अपने साथ किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस न ले जाएं.

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्र के अंदर क्या लेकर जाएं?
यूपी पुलिस काॅन्स्टेबल परीक्षा 2024 एग्जाम सेंटर के अंदर एडमिट कार्ड के साथ ही एक वैलिड फोटो आईडी कार्ड दिखाने पर ही एंट्री मिलेगी. इसके लिए अभ्यर्थी आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस समेत कोई भी डाॅक्यूमेंट दिखा सकते हैं. यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर चेक कर लें. परीक्षा केंद्र के अंदर कोई भी ऐसी हरकत न करें, जिससे आपको एग्जाम देने से रोक दिया जाए.

ये भी पढ़ें:
यूपी की सबसे बड़ी भर्ती, किस वर्ग के लिए हैं कितनी सीटें? यहां जानें सबकुछ

ये हैं भारत की टॉप 10 यूनिवर्सिटी, IIT का है दबदबा, लिस्ट में नहीं है 1 भी IIM

Tags: Constable recruitment, UP police, UP Police Exam

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *