यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा कटऑफ कैसे तैयार की जाएगी? कैसा रहा पेपर?

नई दिल्ली (UP Police Constable Bharti 2024). यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 का आज दूसरा दिन है. 60,244 रिक्त कांस्टेबल पदों के लिए 48 लाख से ज्यादा आवेदन आए हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 से जुड़ी सभी डिटेल्स चेक कर सकते हैं. यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 के पहले दिन पेपर लीक (UP Police Constable Paper Leak), फर्जी एडमिट कार्ड समेत तमाम मामले सामने आए.

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी, 2024 को दो-दो शिफ्ट में आयोजित की जा रही है (UP Police Constable Exam 2024). परीक्षार्थियों की संख्या लाखों में होने की वजह से एग्जाम सेंटर पर काफी सतर्कता बरती जा रही है. साथ ही प्रतियोगिता का स्तर भी बहुत कठिन हो गया है (UP Police Paper 2024). यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 में शामिल हो रहे हैं तो जानिए इसकी कटऑफ किस आधार पर तैयार की जाएगी और पहले दिन का पेपर कैसा रहा.

UP Police Constable Bharti 2024: कठिन रहा पेपर का स्तर
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 17 फरवरी को दो शिफ्ट में हुई थी. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से शुरू हुई थी और दूसरी दोपहर में 3 बजे से. विभिन्न मीडिया हाउसेस ने परीक्षा केंद्र के बाहर परीक्षार्थियों से बातचीत कर पेपर का स्तर पता किया था (UP Police Constable Exam Analysis). बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर को कठिन बताया है. कई कैंडिडेट्स ने बताया कि उनका सेलेक्शन होना मुश्किल है.

UP Police Constable Bharti 2024: 150 सवालों के लिए मिले 2 घंटे
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे का वक्त दिया गया था. इस दौरान उन्हें 150 सवालों का पेपर हल करना था (UP Police Constable Exam Pattern). हर सही जवाब के लिए अभ्यर्थियों को 2 अंक दिए जाएंगे. वहीं, हर गजल जवाब पर 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी. यह परीक्षा, हिंदी और अंग्रेजी, दोनों भाषाओं में आयोजित की जा रही है. यूपी सरकार की पुलिस भर्ती परीक्षा से जुड़ी हर छोटी-बड़ी डिटेल uppbpb.gov.in पर चेक कर सकते हैं.

UP Police Constable Bharti 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा कटऑफ कैसे तैयार होगी?
यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा कटऑफ 2024 तैयार करते समय कई पहलुओं को ध्यान में रखा जाएगा. अगर आप भी यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 दे रहे हैं तो इन फैक्टर्स की पूरी जानकारी होनी चाहिए-

1- परीक्षा देने वालों की संख्या

2- रिक्तियों की संख्या

3- परीक्षा का कठिनाई स्तर

4- वर्ग

5- परीक्षा में उम्मीदवार का प्रदर्शन

UP Police Constable Bharti 2024: सिर्फ लिखित परीक्षा से नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 में चयन प्रक्रिया आसान नहीं है (UP Police Constable Bharti Exam 2024). कई चरणों में अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस देने वाले सर्वश्रेष्ठ अभ्यर्थियों को ही इस सरकारी नौकरी के लिए चुना जाएगा. यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में कुल 4 चरण हैं-

1- ऑनलाइन लिखित परीक्षा

2- दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)

3- शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी)

4- शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)

ये भी पढ़ें:
190 सवाल, 200 अंक, एसबीआई क्लर्क मेंस परीक्षा पैटर्न क्या है?

गूगल में नौकरी कैसे मिलेगी? कितनी होगी सैलरी? नोट करें इंटरव्यू तक की हर डिटेल

Tags: Constable recruitment, UP police, UP Police Exam

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *