UP Police Constable Syllabus: यूपी पुलिस में 60000 से अधिक कांस्टेबल के पदों पर बहाली की जा रही है. इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने नोटिफिकेशन के साथ यूपी पुलिस कांस्टेबल के सिलेबस के साथ एग्जाम पैटर्न भी जारी किया है. अगर आप भी यूपी कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी में लगे हैं और इसमें नौकरी (Sarkari Naukri) पाने की चाहत रखते हैं, तो उम्मीदवारों को रणनीतिक योजना और सावधानीपूर्वक स्टडी के लिए न्यू सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को जानना चाहिए.
अगर आपको यूपी पुलिस कांस्टेबल सिलेबस अच्छी तरह से पता होगा, तो तैयारी के लिए एक अच्छा रोडमैप बना सकते हैं. इसके जरिए आप परीक्षा के लिए एक सही और सटीक स्ट्रैटजी बना पाएंगे. अगर आप यूपी पुलिस में कांस्टेबल की नौकरी हासिल करने का मन बनाए हुए हैं, तो नीचे दिए गए बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें.
यूपी पुलिस कांस्टेबल का एग्जाम पैटर्न
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तैयारी में लगे उम्मीदवारों को यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के परीक्षा पैटर्न के बारे में पता होना चाहिए. अगर इस परीक्षा को पास करना हो, तो फुलप्रूफ तैयारी की स्ट्रैटजी बनाने के लिए पूरे सिलेबस को नीचे विस्तार से देखें.
इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे.
परीक्षा में पूछे गए प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का होगा.
यह चार खंडों जनरल हिंदी, जनरल नॉलेज, न्यूमेरिकल एंड मेंटल एबिलिटी टेस्ट और मेंटल एप्टीट्यूड/इंटेलिजेंस/रीजनिंग में विभाजित किया जाएगा.
यह परीक्षा 120 मिनट (2 घंटे) की होगी.
हर एक गलत उत्तर के लिए 0.5 की नेगेटिव मार्किंग होगी.
विषय | प्रश्नों की संख्या | मार्क्स |
जनरल नॉलेज | 38 | 76 |
जनरल हिन्दी | 37 | 74 |
न्यूमेरिकल एंड मेंटल एबिलिटी टेस्ट | 38 | 76 |
मेंटल एप्टीट्यूड टेस्ट या इंटेलिजेंस क्वॉटेंट टेस्ट या रीजनिंग | 37 | 74 |
कुल | 150 | 300 |
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए इन किताबों पर कर सकते हैं विचार
अगर आप यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को पास करना चाहते हैं, तो आपको इससे संबंधित किताबों को देखना चाहिए. इन किताबों में ल्यूसेंट की सामान्य हिंदी, ल्यूसेंट का सामान्य ज्ञान, ए मॉडर्न अप्रोच टू वर्बल एंड नॉन वर्बल रीजनिंग और क्वांटेटिव एप्टीट्यूड फॉर कंपीटेटिव अप्रोच शामिल है.
.
Tags: Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news, State Govt Jobs, UP police
FIRST PUBLISHED : December 31, 2023, 08:19 IST