यूपी पीसीएस मेन्स की फाइनल लिस्ट जारी, देखें किस दिन होगा कौन सा पेपर

प्रयागराज. UPPSC PCS Mains 2023: यूपी लोक सेवा आयोग से जुड़ी खबर है. आयोग की ओर से पीसीएस मेंस 2023 परीक्षा का आयोजन 26 से 29 सितंबर के बीच कराया जाएगा. यूपीपीएससी ने पीसीएस मेंस परीक्षा को लेकर फाइनल लिस्ट जारी कर दी है. जिसके तहत 26 सितंबर को पहली पाली में सामान्य हिंदी एवं दूसरी पाली में निबंध का प्रश्न पत्र होगा. वहीं 27 सितंबर को पहली पाली में सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्न पत्र और द्वितीय पाली में सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्न पत्र होगा.

इसके बाद 28 सितंबर को पहली पाली में सामान्य अध्ययन तृतीय प्रश्न पत्र और दूसरी पाली में समान्य अध्ययन चतुर्थ प्रश्न पत्र होगा. जबकि 29 सितंबर को पहली पाली में समाज अध्ययन पंचम प्रश्न पत्र और दूसरी पाली में समाज अध्ययन का छठवां प्रश्न पत्र होगा. परीक्षा के लिए प्रयागराज में चार और लखनऊ में एक केंद्र बनाया गया है.

इतने अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
यूपीपीएससी पीसीएस मेंस 2023 परीक्षा में 3852 अभ्यर्थी शामिल होंगे. बता दें कि आयोग ने प्री परीक्षा में सफल 153 अभ्यर्थियों का अभ्यर्थन निरस्त कर दिया था. हालांकि 12 सितंबर तक प्रत्यावेदन मांगा गया था. पीसीएस की 254 व्यक्तियों के सापेक्ष 4047 अभ्यर्थी मेंस परीक्षा के लिए सफल घोषित किए गए थे. प्रारंभिक परीक्षा 14 मई को आयोजित की गई थी. प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले 565459 अभ्यर्थियों में से 345022 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे.

ये भी पढ़ें-
पिता इंस्पेक्टर, बाबा SHO, बेटी बन गई DSP, आयकर विभाग की नौकरी छोड़ बनीं अफसर
बनना था डॉक्टर, बन गए एक्टर, इन फिल्मी सितारों के पास है मेडिकल डिग्री, चौंका देगा एक नाम

Tags: Competitive exams, UPPSC

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *