यूपी: पहली बार बुजुर्गों को आधार से किया पेंशन भुगतान, प्रक्रिया में गड़बड़ी की आशंका न के बराबर

Pension payment through Aadhar card first time in Uttar Pradesh.

प्रतीकात्मक तस्वीर।
– फोटो : istock

विस्तार


उत्तर प्रदेश में पहली बार 46.40 लाख बुजुर्गों को आधार के जरिये उनके खाते में पेंशन के तीन हजार रुपये भेजे गए। इसके बाद सितंबर के अंत तक दूसरी किस्त भी भेजी जाएगी। इस प्रक्रिया से भुगतान में गड़बड़ी की आशंका न के बराबर है।

सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले बुजुर्गों को एक हजार रुपये प्रति माह पेंशन देती है। चालू वित्त वर्ष में आधार (सीडेड) के जरिये खातों में राशि भेजने के लिए बड़ा अभियान चलाया गया। इसमें विभाग अपने रिकॉर्ड में सिर्फ आधार नंबर फीड करता है और राशि उसी बैंक खाते में जाती है, जो आधार से जुड़ा होता है।

ये भी पढ़ें – यूपी: क्रिकेट से भी ज्यादा दीवानगी मोटो जीपी रेस की, इस इवेंट से 200 देशों में ब्रांड यूपी किया जाएगा प्रमोट

ये भी पढ़ें – अयोध्या: 16-24 जनवरी के बीच गर्भगृह में विराजमान हो जाएंगे रामलला, होगा भव्य समारोह; चार हजार संत होंगे शामिल

वर्तमान में कुल 55 लाख पेंशन लाभार्थी हैं। शेष 8.60 लाख खातों में आधार के जरिये भुगतान की प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है। समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जिनके खाते अभी नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के डीबीटी पेमेंट से लिंक नहीं हैं, वे शीघ्र सुविधा केंद्रों के माध्यम से प्रक्रिया पूरी करा लें।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *