यूपी: टीटीई की धमकी से इस कदर डर गई महिला…चलती ट्रेन से कूद गई; कट गया पैर

संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद

Updated Fri, 15 Mar 2024 12:50 PM IST

Woman's leg chopped off after getting down from moving train after being threatened by TTE

टीटीई।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में महाबोधि एक्सप्रेस से परिजन के साथ इटावा जा रही महिला यात्री रेलवे टीटीई की धमकी का शिकार बन गई। वह टीटीई के धमकाने से घबराकर शिकोहाबाद में चलती ट्रेन से नीचे उतर गई। ट्रेन की चपेट में आकर महिला का बायां पैर कट गया। आरपीएफ ने गंभीर हालत में महिला को उपचार के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है। जहां से उसे व्यापक उपचार के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा रेफर कर दिया गया है।

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *