
बरगद, पीपल
– फोटो : AMETHI
विस्तार
अयोध्या की हरियाली बढ़ाने के लिए ब्रज के विरासत वृक्षों का इस्तेमाल होगा। ब्रज के विरासत वृक्षों का रोपण सिर्फ अयोध्या ही नहीं बल्कि अन्य 10 धार्मिक नगरों की हरियाली बढ़ाने के लिए भी किया जाएगा। वन विभाग ने जिले में मौजूद विरासत वृक्षों की कलम और बीज भेजने के लिए तैयारी पूरी कर ली है।
आगरा के बरगद, पीपल और इमली के सात विरासत वृक्षों से 110 बीज और 110 कलम भेजी जाएंगी। इसके साथ ही वन विभाग अपनी नर्सरी में भी इनकी पौध तैयार करेगा।
डीएफओ आदर्श कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड से घोषित विरासत वृक्षों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार ने नई पहल की है। बोर्ड ने गोरखपुर, अयोध्या, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, बरेली, मथुरा, सीतापुर, चित्रकूट और मिर्जापुर का चयन किया है। यहां प्रदेशभर से 28 प्रजातियों के 948 विरासत वृक्षों का रोपण किया जाएगा।