हरिकांत शर्मा/आगराःआगरा विकास प्राधिकरण ने जनता की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए एंटरप्राइजेज रिसोर्स प्लानिंग (ईआरपी) सॉफ्टवेयर तैयार कराया है. आगरा मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने प्राधिकरण कार्यालय में इस साफ्टवेयर का उद्घाटन किया है. इस ऐप्प से ईआरपी प्राधिकरण को आवंटियों, किरायेदारों व प्लॉट ले-आउट आदि के डिजिटलीकरण और प्रबंधन में महत्वपूर्ण सहायता प्रदान करेगा.
ADA के आवंटियों की सुविधा के लिए बनाए गए सिस्टम से लोगों को बड़ी सहूलियत होगी.एक तो उन्हें प्राधिकरण की संपत्तियों के बारे में सभी जानकारी घर बैठे मिल सकेगी. इसके साथ ही आवंटियों को अपनी किस्त जमा करने के लिए भी प्राधिकरण के चक्कर नहीं काटने होंगे. घर बैठे ही ऑनलाइन किस्त जमा हो जाएगी. धनराशि का हिसाब भी आसानी से मिल सकेगा. कोई रसीद यदि आवंटी के पास नहीं है तो सिस्टम से उसका ब्योरा मिल सकेगा. इसके साथ ही प्राधिकरण की योजनाओं में भवनों के स्वीकृत मानचित्रों के अतिरिक्त शहर में हुए स्वीकृत निर्माणों की जानकारी मिल सकेगी.
भूखंड आवंटन की प्रक्रियामेंसाफ्टवेयर मददगार होगा
एडीए उपाध्यक्ष चर्चिच गौड़ ने बताया कि पहले में प्राधिकरण में लैंड ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार इन योजनाओं में कुल सम्पत्तियां 17414 थीं. डेटा की सम्पूर्णता के लिए अथक प्रयास कर 19953 सम्पत्तियों का डेटा फीड किया गया है. अभी डेटा फीडिंग का कार्य जारी है. किराये की सम्पत्तियों हेतु सॉफ्टवेयर विकसित किया गया है, जिसके द्वारा ADA की समस्त किराये पर दिये जाने वाली सम्पत्तियों को फीड कर उनको किरायेदार को किराये पर आवंटित किया जायेगा. जिससे आवंटी किराये का भुगतान ऑनलाइन घर बैठे कर सकेगा. इसके साथ ही ईआरपी सॉफ्टवेयर एचडीएफसी बैंक के द्वारा उपलब्ध कराया गया है. जिसे में. कम्प्यूटर केन्द्र द्वारा विकसित किया गया है. जिसका यूआरएल www.adaagraservices.org है.
.
Tags: Local18, Property, UP news
FIRST PUBLISHED : February 1, 2024, 10:49 IST