यूपी के किसान ने शुरू की यह खेती, कम लागत में हो रहा बंपर मुनाफा, लाखों की हो रही कमाई

सौरभ वर्मा/रायबरेली: यूपी सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए उद्यानिकी को बढ़ावा दे रही है, जिससे किसान अपनी आय दोगुनी कर सके. सरकार के इस सपने को पूरा करने में रायबरेली के किसान भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. रायबरेली जनपद के शिवगढ़ कस्बा के रहने वाले किसान इंद्र कुमार बीते लगभग 10 वर्षों से अपनी परंपरागत खेती छोड़ उद्यानिकी खेती कर रहे हैं. जिसमें वह केले के साथ ही मौसमी सब्जियों की भी खेती करते हैं. किसान के मुताबिक उद्यानिकी में कम लागत में अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है.

प्रगतिशील किसान इंद्र कुमार बताते हैं कि वह केले की खेती के साथ मौसमी सब्जियों में टमाटर, बैंगन, फूलगोभी, पत्ता गोभी, मिर्च व भिंडी की खेती भी करते हैं. खेतों में तैयार सब्जियों को वह रायबरेली, लखनऊ व बाराबंकी की बाजारों में बिक्री के लिए भेजते हैं. जहां से उन्हें अच्छा मुनाफा मिल जाता है. वह बताते हैं कि वह लगभग डेढ़ एकड़ जमीन पर केले की खेती के साथ ही एक एकड़ में मौसमी सब्जियों की खेती करते हैं.

कम लागत में अधिक मुनाफा

किसान इंद्र कुमार बताते हैं कि केले की खेती में 1 एकड़ में लगभग 50 से 60 हजार रुपए की लागत आती है वही लागत के सापेक्ष सालाना तीन से चार लाख रुपए की आसानी से कमाई हो जाती है. किसान ने बताया कि मिश्रित खेती में कोई अलग तरीका नहीं बल्कि देसी तरीका हीं अपनाया है. जिसमें देसी गाय का गोबर, गोमूत्र, गुड़, बेसन और पानी का प्रयोग करते हैं. वहीं प्राकृतिक खेती किसानों के लिए फायदे का सौदा साबित हो रहा है और आय दुगनी हो रही है.कम लागत में अधिक मुनाफा हो रहा है और रासायनिक उर्वरकों पर निर्भरता भी कम हो रही है.

Tags: Hindi news, Local18, Success Story

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *