यूपी के इस शहर से शाहरुख की फिल्म जीरो का खास लगाव, लीड हीरो का है गहरा संबंध

अंजली शर्मा/कन्नौज: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म जीरो में शाहरुख खान के डुप्लीकेट का रोल निभाने वाले बउवा सिंह का असली नाम आशीष सिंह चौहान है. जिनका कन्नौज से बहुत गहरा नाता है. कन्नौज में ही उन्होंने अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की. आशीष सिंह चौहान ने अपनी आनेवाली फिल्मों के बारे में भी बताया और स्ट्रगल कितना रहा यहां तक पहुंचने में कितनी मुश्किलें आई इसके बारे में भी विस्तार से चर्चा की.

आशीष सिंह वैसे तो रहने वाले मैनपुरी के हैं, लेकिन उन्होंने अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई कन्नौज के छिबरामऊ क्षेत्र के नेहरू डिग्री कॉलेज में की. सन 2009 से 2011 तक उन्होंने 3 साल इसी कॉलेज में पढ़ाई की. साथ-साथ वह जीवनचर्या के लिए कुछ काम भी ढूंढते थे, ऐसे में कई उतार-चढ़ाव के बीच उनको मुंबई जाने का मौका मिला. जहां पर 2017 में उनकी किस्मत का सितारा जागा और सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ या यूं कहें शाहरुख खान बनकर उनको एक फिल्म मिली जिसका नाम था जीरो. जिसमें आशीष सिंह चौहान ने शाहरुख खान के डुप्लीकेट का रोल किया, फिल्म जबरदस्त सुपरहिट हुई.

अब तक कितनी फिल्में की
आशीष सिंह चौहान बताते हैं 2017 में पहली फिल्म उनकी जीरो थी. जिसके बाद उन्होंने 6-7 और फिल्मों में काम किया लेकिन उनकी असली पहचान जीरो फिल्म से ही आई. अभी जल्दी ही उनकी कई फिल्में आने वाली है जिसमें फिल्म स्टार अक्षय कुमार के साथ भी एक फिल्म में एक छोटे से सीन में उनकी भूमिका है.

पढ़ाई के साथ किया काम
आशीष बताते हैं कि छिबरामऊ के नेहरू डिग्री कॉलेज में जब पढ़ाई कर रहा था तब आरएसएस कार्यालय में रहने वाले गोविंद ने प्रत्यूष जी से मुलाकात करवाई जिन्होंने बहुत सपोर्ट किया. पैसों की जरूरत के लिए एक दवा खाने में काम किया कानपुर में भी नौकरी की दिल्ली में भी नौकरी की. फिर बेंगलुरु में नौकरी की नौकरी करते-करते मैंने एक्टिंग भी सीखी. इसके बाद मुंबई में जीरो फिल्म को लेकर मेरा ऑडिशन हुआ जहां पर मैं सेलेक्ट हो गया.

Tags: Kannauj news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *