हाइलाइट्स
दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये लीटर बिक रहा है.
दिल्ली में डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है.
आजमगढ़ में पेट्रोल 97.73 रुपये लीटर हो गया.
नई दिल्ली. ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल एक बार फिर गिरा है और 83 डॉलर से नीचे चल रहा है. इस बीच बुधवार सुबह सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी बदलाव दिख रहा है. आज सुबह यूपी के आजमगढ़ जिले में पेट्रोल और डीजल के दाम सबसे ज्यादा बढ़े हैं. हालांकि, राजधानी लखनऊ में तेल सस्ता हुआ जबकि बिहार में भी आज तेल के दाम गिरे हैं.
सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, आजमगढ़ जिले में आज पेट्रोल 91 पैसे महंगा होकर 97.73 रुपये लीटर हो गया. यहां डीजल भी 89 पैसे चढ़ा और 91.08 रुपये लीटर बिक रहा है. यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 2 पैसे सस्ता होकर 96.57 रुपये लीटर तो डीजल 2 पैसे गिरकर 89.76 रुपये लीटर हो गया है. इसके अलावा बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 21 पैसे सस्ता हुआ और 107.59 रुपये लीटर पहुंच गया है, जबकि डीजल 20 पैसे गिरावट के साथ 94.36 रुपये लीटर बिक रहा है.
कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट
ग्लोबल मार्केट में भी आज क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट दिख रही है. ब्रेंट क्रूड का भाव गिरकर 82.34 डॉलर प्रति बैरल हो गया है. डब्ल्यूटीआई का रेट भी आज टूटकर 78.18 डॉलर प्रति बैरल के भाव पहुंच गया है.
चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
इन शहरों में नए भाव जारी
– आजमगढ़ में पेट्रोल 97.73 रुपये और डीजल 91.08 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 107.59 रुपये और डीजल 94.36 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं.
.
Tags: Business news in hindi, Diesel Petrol New Rate Today, Petrol and diesel, Petrol diesel price
FIRST PUBLISHED : February 21, 2024, 07:09 IST