यूपी के इस शहर की पीतल से हुई ‘चांदी’, जमकर हो रही बिक्री, करोड़ों का हो चुका कारोबार

पीयूष शर्मा/मुरादाबाद. यूपी का मुरादाबाद पूरी दुनिया मे पीतल नगरी के नाम से जाना जाता है. यहां के पीतल के उत्पादन देश विदेश में एक्सपोर्ट किए जाते हैं. तो वहीं दीपावली और धनतेरस पर पीतल कारोबारी की चांदी कट गई है. जमकर पीतल के उत्पादकों की खरीदारी की जा रही है. जिससे उनका करोड़ों का कारोबार हो गया है और वह इस कारोबार से काफी खुश और संतुष्ट नजर आ रहे हैं.

इस बार धनतेरस पर मुरादाबाद के सेहत भरे उत्पाद कारोबार के मामले में जमकर चांदी काटेंगे. साल में एक बार आने वाले सबसे खास मौके के लिए मुरादाबाद में तैयार पीतल और कॉपर के उत्पादों की बंपर और नई रेंज ने देशभर में धूम मचा दी है. खाने और पीने के साथ ही खाना पकाने में काम आने वाले मेटल के उत्पाद धनतेरस के लिए मुरादाबाद से देशभर में सप्लाई हुए हैं.

पीतल के बर्तनों की जबरदस्त डिमांड

बर्तन बाजार में कारोबारी नितिन खन्ना ने बताया कि शुद्ध पीतल के बर्तनों की जबरदस्त डिमांड महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात समेत कई राज्यों से आई. खाना पकाने से जुड़े पीतल के उत्पाद जैसे कढ़ाही, फ्राइंग पैन आदि के लिए बंपर ऑर्डर मिले. खाने के बर्तनों में पीतल की थाली, बाउल, गिलास आदि के लिए खूब ऑर्डर मिलने पर धनतेरस के माल की आपूर्ति कर दी गई. कारोबारी शाहवेज खान ने बताया कि मुरादाबाद में पीतल से निर्मित सर्विंग आइटमों के साथ ही कॉपर के मटके और गिलास आदि का दबदबा कई राज्यों में धनतेरस के लिए दिखाई दिया है.

साढे चार हजार करोड़ पर पहुचा कारोबार

पीतल कारोबारी का कहना है कि इस बार दीपावली पर बहुत अच्छा कारोबार हुआ है. दिवाली पर साढ़े चार हजार करोड़ पहुंचा पीतल का कारोबार धनतेरस और दिवाली के लिए मुरादाबाद में निर्मित मेटल के उत्पादों के लिए कई राज्यों से बंपर मांग आने के चलते इस बार कारोबारियों में खुशी की लहर दौड़ गई. मांग के चलते सीजनल कारोबार साढ़े चार हजार करोड़ तक पहुंच गया.

Tags: Hindi news, Local18, UP news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *