यूपी के इस प्राचीन धार्मिक स्थल पर पूरी होती हैं भक्तों की मुरादें, दूर-दूर से दर्शन के लिए आते हैं लोग

शिवहरि दीक्षित/हरदोई. यूपी के हरदोई में एक ऐसा प्राचीन मंदिर स्थापित है जिसे हरदोई बाबा मंदिर या बूढ़े बाबा मंदिर के नाम से जाना जाता है. इस धार्मिक स्थान पर दूर-दूर से भक्त आकर अपनी मुरादें मांगते हैं. साथ ही कई धार्मिक संस्कार भी कराते हैं. कहते हैं इस मंदिर पूजा करने से व्यक्ति की हर मनोकामना पूरी होती है और जीवन के हर दुख दूर हो जाते हैं.

हरदोई के प्राचीन बूढ़े बाबा मंदिर के सेवादार अनुराग दीक्षित बताते हैं कि उनके पूर्वजों के द्वारा बताया जाता था कि यह मंदिर करीब 400 सौ से 500 सौ वर्ष पुराना है. जिस जगह पर यह मंदिर स्थित है यहां पर प्राचीन समय में जंगल हुआ करता था. जिसमे एक बाबा कुटिया बना कर रहते थे और यहीं वह भगवान की भक्ति में लीन रहते थे. वह बाबा वहीं पर जमीन के अंदर समाधि ले गए. उसके बाद जब समय बीतता गया तो जिस जगह पर बाबा ने समाधि ली थी. वहां पर एक मूर्ति मिली जिसे वहां के लोगों ने वहीं पर स्थित कर दिया जो कि आज भी इस मंदिर में स्थापित है और जहां पर मूर्ति मिली थी उस जगह को हवन कुंड बना दिया गया जहां पर प्रतिदिन या हर समय हवन होता रहता है.

मुंडन संस्कार व देवाई के लिए दूर दूर से आते भक्त
इस प्राचीन बूढ़े बाबा मंदिर की मान्यता है कि यहां पर बाबा से सच्चे मन से मुराद मांगने पर बाबा की कृपा से उनकी वह मुराद पूरी हो जाती है. जिसके बाद यहां पर आकर भक्त पूजन प्रसाद वितरण व धार्मिक आयोजन भी कराते हैं. यहां पर भक्तों की भीड़ का मेला लगा रहता है. बूढ़े बाबा मंदिर पर श्रद्धालुओं के द्वारा अपने बच्चों का मुंडन संस्कार व देवाई संस्कार भी कराया जाता है और ऐसी मान्यता है कि बच्चों के इस तरह के संस्कार इस स्थान पर कराने से बच्चों के जीवन मे कभी भी कोई समस्या नहीं आती.

ऐसे पहुंच सकते हैं इस स्थान पर
हरदोई शहर में स्थित इस प्राचीन बूढ़े बाबा मंदिर तक जाने के लिए आप किसी भी निजी वाहन से जा सकते हैं. साथ यदि आप अन्य जनपद से ट्रेन का सफर कर आते हैं तो रेलवे स्टेशन के बाहर से आपको ई रिक्शा या फिर ऑटो मिल जाएंगे जिससे आप आसानी से इस धार्मिक स्थान तक पहुंच सकते हैं.

.

FIRST PUBLISHED : September 08, 2023, 10:53 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *