यूपी के इस जिले में खेलने पर मिल रहा पैसा, सिर्फ आधार कार्ड लेकर पहुंचें……

सनन्दन उपाध्याय/बलिया: जनपद के खिलाड़ियों के लिए बेहद खास खबर है. सरकार लगातार खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए तमाम प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में बलिया जनपद में कबड्डी एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें जनपद के खिलाड़ी अपने टीम के साथ प्रतिभाग कर इनाम भी जीतेंगे. यह प्रतियोगिता जनपद के खिलाड़ियों के लिए बेहद खास और महत्वपूर्ण रहेगा. क्रीड़ाधिकारी की मानें, तो इसमें बच्चे काफी आसानी से प्रतिभाग करेंगे और उन खिलाड़ियों के आगे का भविष्य भी यह प्रतियोगिता उज्जवल बनाने में मदद करेगा.

जिला क्रीड़ाधिकारी जवाहर लाल यादव ने बताया कि जिले के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए कबड्डी और वॉलीबॉल प्रतियोगिता कराया जाना सुनिश्चित किया गया है. जिसमें विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कृत भी किया जाएगा. इसमें खिलाड़ी अपने टीम के साथ आधार कार्ड लाकर प्रतिभाग कर सकते हैं.

इस दिन कबड्डी तो दूसरे दिन वॉलीबॉल होगा
जिला क्रीड़ाधिकारी जवाहर लाल यादव ने आगे कहा कि जिला खेल कार्यालय बलिया द्वारा जिला स्तरीय पुरूष वर्ग कबड्डी एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम बलिया में होने को है. कबड्डी प्रतियोगिता 13 मार्च को तो वॉलीबॉल प्रतियोगिता 14 मार्च 2024 को होना सुनिश्चित किया गया है. कबड्डी में खिलाड़ी का वजन 85 किग्रा0 से अधिक नहीं होना चाहिए. प्रतियोगिता में जिले के ही खिलाडी प्रतिभाग करेंगे.

ऐसे करें प्रतिभाग
इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जो भी बच्चे प्रतिभाग करना चाहते हैं उनका निवास स्थान बलिया जनपद में ही होना चाहिए और प्रतिभाग करने के लिए जिले का रहने वाला कोई भी अपने टीम के साथ आधार कार्ड लाकर भाग ले सकता है.

ये मिलेगा इनाम
उक्त प्रतियोगिता में विजेता टीम को पुरस्कृत भी किया जाएगा. प्रथम स्थान पाने वाले विजेता को₹500 और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले उपविजेता को ₹400 का इनाम देना सुनिश्चित किया गया है. अगर खिलाड़ी को किसी प्रकार की कोई अधिक जानकारी प्राप्त करनी है तो जिला खेल कार्यालय बलिया में किसी भी दिन सम्पर्क कर सकता है.

Tags: Ballia news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *