धीर राजपूत/फिरोजाबाद. हमारे देश में कई ऐसी जंतुओं की प्रजातियां है जो सही ढंग से देख रेख न हो पाने के कारण विलुप्त की कगार पर पहुंच गईं है. लेकिन यूपी के फिरोजाबाद जिले के वन विभाग द्वारा, विलुप्त हो रही प्रजातियों को बचाने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. जिसमें वन विभाग को सफलता हासिल हुई है. जी हां फिरोजाबाद में काले हिरन और सारस की प्रजातियो की संख्या लगातार कम हो रही थी लेकिन अब काले हिरण और सारस की विलुप्त होने वाली प्रजातियों की संख्या में काफ़ी वृद्धि हुई है.
फिरोजाबाद के सामाजिक वानिकी प्रभावी निदेशक विकास नायक ने बताया कि फिरोजाबाद में काले हिरण और सारस की प्रजातियां लगातार विलुप्त हो रही थी. जिनके रोकथाम के लिए वन विभाग का लगातार प्रयास जारी था और इसी के चलते अब वन विभाग को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है. फिरोजाबाद में कल हिरना की संख्या 50 से बढ़कर 100 के पार पहुंच गई है. वहीं सारस की भी संख्या में काफी इजाफा हुआ है. जिससे फिरोजाबाद में सारस की संख्या 250 के पार है इस जिले में विलुप्त होने वाली प्रजातियो को आसानी से जंगलों में देखा जा सकता है. वहीं वन विभाग लगातार विलुप्त होने वाली प्रजातियां को लेकर के कार्य कर रहा है और इससे वन विभाग को सफलता भी हासिल हो रही है.
फिरोजाबाद के जंगलों में बेहद कम मिलते थे काले हिरण
सामाजिक वानिकी निदेशक विकास नायक ने बताया कि यहां के जंगलों में यह प्रजातियां बहुत कम पाई जाती थी और विलुप्त की कगार पर थी लेकिन हमने लगातार प्रयास किया और इन प्रजातियों को बचाते हुए उनकी संख्या में काफी इजाफा कर लिया है और यह प्रयास लगातार जारी है.
.
FIRST PUBLISHED : October 7, 2023, 09:58 IST