यूपी के इस गांव में डेंगू के कहर से त्रस्त हुए ग्रामीण, नहीं मिल रहा बेहतर उपचार

आदित्य कृष्ण/अमेठी. यूपी के जनपद अमेठी में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं बेहतर करने के लाख दावे किए जाएं लेकिन अमेठी में एक गांव में गंदगी का अंबार है. जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण पूरा गांव बीमारियों से ग्रसित है. पिछले 15 दिनों से अब तक 4से अधिक लोगों की मौत हो चुकी हैं. इसके साथ ही दर्जनों से अधिक लोग आज भी बुखार से पीड़ित हैं.ग्रामीणों का कहना है कि गंदगी के चलते ही बीमारियां फैल रही हैं और शिकायत करने के बाद भी सफाईकर्मी नजर नहीं आ रहे.

मामला अमेठी जनपद के जगदीशपुर विकासखंड के गांधीनगर पालपुर का है. इस गांव में लगातार मरीजों की संख्या में वृद्धि हो गई है. आज भी 25 से अधिक लोग इस गांव में बुखार से पीड़ित है. ग्रामीणों का कहना है कि साफ सफाई और दूषित जलभराव के कारण यहसमस्या उत्पन्न हो रही है. हम सबने कई बार इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की स्वास्थ्य विभाग से की लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं किया गया.

 बेचनी पड़ रही जरूरी चीज
ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमें समुचित इलाज नहीं मिल पा रहा है. जब हम प्राइवेट अस्पतालों में अपना उपचार करा रहे हैं तो हमारे पास पैसों की दिक्कतों केकारण हमें अपने जरूरी सामान बेचने पड़ रहे हैं और आज हम सब लगातार परेशान है. शिकायत के बाद भी हमारा समाधान नहीं हो रहा है. ग्रामीण आशा देवी बताती है कि बीमारियों का कहर तेजी से गांव में फैल रहा है. लगातार लोगों की प्लेटनेस घट रही है. हम सब सरकारी अस्पताल के साथ प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज करा कर थक गए हैं. हमें बेहतर उपचार नहीं मिल रहा है.

जिम्मेदारों ने किया बचाव
अमेठी में स्वास्थ्य विभाग के नोडल और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ राम प्रसाद बताते हैं कि गांव में कैंपकिया जा रहा है. ग्रामीणों की सूचना मिली थी लेकिन जो भी मौतें हुई हैं वह डेंगू के कारण नहीं हुई है जो भी मरीज सामने आ रहे हैं उनका उपचार किया जा रहा है. अभी गांव में स्थिति सामान्य है और भी जो भी शिकायत मिलेगी उस पर तुरंत समाधान किया जाएगा.

.

FIRST PUBLISHED : September 28, 2023, 21:44 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *