नई दिल्ली. प्रधानमंत्री ने आज देश की पहली रीजनल ट्रेन नमो भारत का उद्घाटन कर दिया है. यह ट्रेन अभी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में साहिबाबाद से दुहाई डिपो के बीच चलेगी. शनिवार से आम जनता इसमें सफर कर सकेगी. पीएम ने रैपिड रेल के उद्घाटन के मौके पर देश के लिए और बड़ी घोषणा कर दी है. उत्तर प्रदेश के अलावा तीन अन्य राज्यों में रैपिड रेल चलाई जाएंगी. जिससे कई बड़े शहर आपस में कनेक्ट होंगे. यानी आने वाले शहरों में राजधानी से आसपास के राज्यों की दूरियां घट जाएंगी.
पीएम ने सेमी हाईस्पीड ट्रेन यानी नमो भारत को आज जनता को समर्पित किया. इस मौके पर पीएम ट्रेन के पहले यात्री और बैठकर दुहाई तक का सफर किया. सफर करने के बाद उन्होंने नमो भारत के साहिबाबाद स्टेशन के पास उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित किया.
Rapid Rail-रैपिड रेल में ले सकेंगे बुलेट ट्रेन का मजा, स्क्रीन में स्पीड देखकर हैरान होंगे
इस मौके पर उन्होंने कहा कि नमो भारत के सफर के अपने अनुभव अनुभय साझा किए और साथ ही यह भी घोषणा की कि यह ट्रेन उत्तर प्रदेश के अलावा दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में भी चलाई जाएगी. पीएम ने संकेत दिए हैं कि चार राज्यों के लोग भी इस सेमीहाई स्पीड ट्रेन से सफर का आनंद उठा सकेंगे. यानी भविष्य में इन चारों राज्यों के कई शहरों में नमो भारत ट्रेन चलेगी.
2025 जून तक दो राज्यों में शुरू हो जाएगी
पीएम मोदी ने उद्घाटन अवसर पर बताया कि जून 2025 दिल्ली मेरठ 82 किमी. का पूरा सेक्शन तैयार हो जाएगा. इस तरह दिल्ली और उत्तर प्रदेश दो राज्यों में नमो भारत का संचालन शुरू हो जाएगा. 8 मार्च 2019 को पीएम ने रीजनल रैपिड रेल के दिल्ल्ली गाजियाबाद मेरठ कारिडोर की नींव रखी है. दिल्ली से मेरठ के बीच 25 स्टेशन बनेंगे, जिन्हें बस अड्डों, मेट्रो स्टेशनों और रेलवे स्टेशनों आदि से जोड़ा जा रहा है.
.
Tags: Delhi-Meerut RRTS Corridor, Ghaziabad News, PM Modi
FIRST PUBLISHED : October 20, 2023, 15:46 IST