यूपी की सबसे बड़ी भर्ती, किस वर्ग के लिए हैं कितनी सीटें? यहां जानें सबकुछ

नई दिल्ली (UP Police Admit Card 2024). उत्तर प्रदेश में बहुत बड़ी सरकारी भर्ती की घोषणा की गई है. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 में सफल होने वाले उम्मीदवारों को 60 हजार से ज्यादा रिक्त पदों पर सरकारी नौकरी दी जाएगी. उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी वेबसाइट पर ही डिटेल्स चेक कर सकते हैं.

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी (UP Police Constable Exam). यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड 2024 आज यानी 13 फरवरी को uppbpb.gov.in पर जारी होने की उम्मीद है. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने के लिए एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड के बिना एंट्री नहीं दी जाएगी. यूपी पुलिस एडमिट कार्ड 2024 जारी होने के बाद उसे अच्छी तरह से चेक कर लें. कोई भी गड़बड़ी होने पर उसे ठीक करवा लें.

यूपी पुलिस में कितने पदों पर होगी भर्ती?
उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में कुल 60244 पदों पर भर्ती की जाएगी (UP Police Bharti Exam 2024). इसमें वर्गों के हिसाब से सीटों को बांटा गया है. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में सफल होने वाले अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 24102 पदों पर सरकारी नौकरी दी जाएगी. वहीं, EWS के लिए 6024 पद, ओबीसी के लिए 16264 पद, एससी के लिए 12650 पद और एसटी के लिए 1204 पद आरक्षित किए गए हैं.

गलती होने पर एडमिट कार्ड में करवाएं सुधार
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड 2024 uppbpb.gov.in पर जारी किए जाएंगे. कई बार एडमिट कार्ड में कुछ गलतियां हो जाती हैं. इस स्थिति में अभ्यर्थी को बिना देर किए यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड 2024 में सुधार करवा लेना चाहिए. एडमिट कार्ड में कोई भी गलती होने पर आपको परीक्षा केंद्र में एंट्री करने से रोका जा सकता है. जिन अभ्यर्थियों को किसी धार्मिक रीति-रिवाज के कारण विशिष्ट पोशाक पहननी है, उन्हें तलाशी के लिए समय से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा.

ये भी पढ़ें:
ये हैं भारत की टॉप 10 यूनिवर्सिटी, IIT का है दबदबा, लिस्ट में नहीं है 1 भी IIM

ALERT! ये हैं CBSE के फर्जी अकाउंट, सोशल मीडिया पर दिख जाएं तो कर दें ब्लॉक

Tags: Police constable, UP police, UP Police Exam

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *