हरिकांत शर्मा/आगराः डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के 89वें दीक्षांत समारोह में राजपाल के हाथों आगरा की श्रुति माहेश्वरी ने चार गोल्ड मेडल इकोनॉमिक्स में हासिल किये हैं. इसके अलावा श्रुति माहेश्वरी ने UPPSC 2023 में छठी रैंक हासिल कर टैक्स एसेसमेंट ऑफिसर के पद को भी हासिल किया है.सामान्य घर से ताल्लुक रखने वाली श्रुति माहेश्वरी ने बिना किसी कोचिंग के UPPSC एग्जाम क्वालीफाई किया है और अब उन्होंने इकोनॉमिक्स में चार गोल्ड मेडल हासिल किए हैं.
श्रुति माहेश्वरी बताती हैं कि इतनी खुशी UPPSC का रिजल्ट आने के दौरान भी नहीं हुई थी. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के हाथों चार-चार गोल्ड मेडल मिलने से वो बेहद खुश है. एक के बाद एक सफलता मिलती जा रही है .सफलता का पूरा श्रेय उन्होंने अपने परिवार को दिया. उनके घर वाले उनके मां-बाप और उनकी बहन हमेशा उनके साथ खड़ी रही है.
यूपीएससी है लक्ष्य
श्रुति माहेश्वरी ने बताया कि इतने बेहतर परिणाम की उनको उम्मीद नहीं थी. जैसे ही उन्हें पता चला कि उन्हें उनके फ़ेवरेट सब्जेक्ट में 1 नही 4 गोल्ड मेडल मिले हैं तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा . इससे पहले श्रुति महेश्वरी ने तीसरे प्रयास में यूपीएससी क्लियर किया. उन्होंने बताया कि उनकी शुरुआती शिक्षा आगरा से ही हुई. सेंट जोन्स कॉलेज से उन्होंने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. एक शिक्षिका के कहने पर उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की थी. उन्होंने शुरुआत में कुछ दिन के लिए कोचिंग स्टार्ट की थी, लेकिन समझ नहीं आया. इसलिए उन्होंने सेल्फ स्टडी करने की ठानी और परिणाम अच्छा रहा. अब उनका चयन टैक्स एसेसमेंट ऑफिसर के तौर पर हुआ है लेकिन उन्हें यूपीएससी करना है .
.
FIRST PUBLISHED : March 6, 2024, 10:23 IST