यूपी की केशवी का कमाल, पहले अटेम्प्ट में पास की JEE की परीक्षा, अब IIT मुंबई में जाने का है सपना

सौरव पाल/मथुरा: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन 2024 जनवरी सेशन का परिणाम 13 फरवरी को जारी कर दिया. जिसमें देश भर के कई बच्चों ने इस परीक्षा को बेहद अच्छे नंबरों से पास किया है. वहीं मथुरा की रहने वाली केशवी अग्रवाल ने परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है. इन्होंने पहले ही अटेम्प्ट में इस परीक्षा को पास कर 99.86% परसेंटाइल हासिल किए है. आइए जानें केशवी के संघर्ष की कहानी.

केशवी के पिता रिंकल अग्रवाल एक हार्डवेयर की दुकान चलाते है और उनकी मां राधिका एक गृहणी है. केशवी ने बताया कि इस परीक्षा की तैयारी काफी समय से कर रही थी और अच्छे नंबर ला कर उनका आत्मविश्वास भी काफी बढ़ा है. जिससे उन्हें आगे जेईई (एडवांस) 2024 और बोर्ड परीक्षा में भी मेहनत कर अच्छे नंबरों से पास होने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस सफलता में कोचिंग इंस्टीट्यू के टीचर्स का काफी योगदान है. जिन्होंने कोचिंग टाइम पूरा होने के बाद भी उन्हीं परेशानियों को दूर करने के लिये समय दिया. जिस वजह से भी इस सफलता को हासिल कर पाई.

टॉपिक का रिवीजन करना बेहद जरूरी
केशवी ने JEE की तैयारी कर रहे बच्चों के लिए भी टिप्स दिए. उन्होंने कहा की परीक्षा में अच्छे नंबर लाने के चीजों को व्यवस्थित तरीके से करना बेहद जरूरी है. जब भी आपके शिक्षक जिस टॉपिक को करवा रहे है उसे आपको पूरे मन से तैयार करना चाहिए और हर टॉपिक का रिवीजन करना बेहद जरूरी है ताकि आपका पीछे का कोई भी टॉपिक तैयारी से ना रह जाए. केशवी ने कहा कि इस सफलता से उनके परिवार में भी खुशी का माहौल है. अब वह बोर्ड और एडवांस परीक्षा की तैयारी भी पूरे मन से करेंगी ताकि वह IIT मुंबई में एडमिशन ले कर अपने लिये एक अच्छा कैरियर बना सकें.

Tags: JEE Main Exam, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *