सौरभ वर्मा/रायबरेली. बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा जारी (बीपीएससी )के 67वें परीक्षा परिणाम में यूपी की बेटी ने भी अपना परचम लहराया है. बेटियों ने एक बार फिर यह साबित कर दिया की बेटियां किसी से कम नहीं हैं. इस परीक्षा के परिणाम में टॉप 10 में से 6 लड़कियों को स्थान मिला है. शनिवार देर शाम बीपीएससी द्वारा जारी किए गए 67वीं बीपीएससी परीक्षा परिणाम में रायबरेली जनपद की एक होनहार बेटी ने 569 वीं रैंक हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है.
हम बात कर रहे हैं जनपद के बछरावां विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत कसरावा गांव के रहने वाली अल्पिका सिंह की. जिन्होंने बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आयोजित बीपीएससीकी 67 वीं परीक्षा में सफलता हासिल कर रूरल डेवलपमेंट ऑफिसर के पद पर चयनित हुई हैं. अल्पिका सिंह के मुताबिक उन्होंने यह सफलता अपने तीसरे प्रयास में हासिल की है. उनके इस सफलता से परिवार के साथ ही क्षेत्रीय लोगों में भी काफी खुशी का माहौल है.
पिता के सपने को किया साकार
अल्पिका सिंह ने बताया कि उनके पिता का सपना था की मेरी बेटी भी ऑफिसर बने. पिता के इसी सपने को पूरा करने के लिए मैंने दिन रात मेहनत कर यह सफलता हासिल की. उन्होंने बताया कि जब दो बार मैं इस परीक्षा में असफल हुई फिर भी मैंने हार नहीं मानी और लगातार मेहनत जारी रखी. इस दौरान मेरे परिवार का मुझे पूरा सहयोग मिलता रहा. इसी का नतीजा रहा की आज मैं इस मुकाम पर पहुंच पाई हूं.
पिता बोले- बेटी पर गर्व है
बीपीएससी में अपना परचम लहराने वाली अल्पिका सिंह के पिता शिवकरन चौधरी बताते हैं कि वह स्वास्थ विभाग में बतौर स्वास्थ्य पर्यवेक्षक के पद पर तैनात हैं. जब भी वह किसी ऑफिस जाते और वहां बैठे अफसर को देखते तो सोचते की मेरी भी बेटी ऑफिसर बने. इसी सोचे को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने अपनी बेटी को अच्छे से अच्छी शिक्षा दिलाई. इसी का नतीजा रहा कि उनकी बेटी आज अफसर बन गई है. वह कहते हैं कि मुझे अपनी बेटी पर बड़ा ही गर्व है क्योंकि मेरी बेटी ने मेरे सपने को पूरा किया.
.
Tags: BPSC exam, Hindi news, Local18, Success Story, UP news
FIRST PUBLISHED : October 29, 2023, 15:13 IST