वसीम अहमद/अलीगढ़. अलीगढ़ का नाम आते ही लोगों के दिमाग में सबसे पहले ताले का नाम जरूर आता है. यहां का ताला कारोबार दुनिया भर में प्रसिद्ध है. अब ताले की इस कड़ी को आगे बढ़ते हुए इसकी शुरुआत अलीगढ़ जिला कारागार से की गई है. अब अलीगढ़ जेल में ताला बनाने की फैक्ट्री लगा दी गई है.
जानकारी के अनुसार, जेल में 42 बंदी ताला बना रहे हैं. इसकी शुरुआत अलीगढ़ जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह और अलीगढ़ जिला जज ने की है. इससे बंदियों को रोजगार भी मिलेगा. वहीं, जेल के बंदी ताला बनाकर पैसे कमाने के बाद घर भेज सकेंगे. अलीगढ़ जेल के बने ताले अब पूरे देश में बेचे जाएंगे.
बंदियों को जेल में मिला रोजगार
जेल अधीक्षक विजेंद्र सिंह यादव ने बताया कि अलीगढ़ की जिला कारागार में वेस्पा इंटरप्राइजेज के माध्यम से ताले निर्माण का एक छोटा सा उद्योग स्थापित किया गया है, जो ऑडी ऑफ योजना के अंतर्गत तथा निर्देश के अनुक्रम में प्रारंभ किया गया है. इसमें कारागार में पूर्व से कुछ बंदी जो ताला बनाने के लिए जानकारी रखते थे, उनको सम्मिलित किया गया है. उनका प्रशिक्षण करते हुए लगभग 42 बंदी ऐसे हैं जो इस कार्य को कर रहे हैं. इस कार्य से बंदियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है और उनको पैसा कमाने का आधार मिला है. ताला बनाने के काम से वह दो पैसे कमाकर अपने परिवार को भेजते रहेंगे, इससे बंदियों में काफी खुशी है.
जेल के बंदियों में खुशी
अलीगढ़ जिला कारागार में ताला बनाने का कार्य करने वाले मुकेश नाम के बंदी ने बताया कि वह 28 महीने से इस कारागार में बंद है. वह ताला बनाने की जानकारी रखता है. अधिकारियों ने जेल में ताला बनाने की फैक्ट्री डाली, इससे मेहनत मजदूरी करके उनका टाइम पास भी हो जाता है. पैसा भी कमा कर घर भेज सकते हैं. हमारे साथ ताला बनाने के लिए दर्जनों लोग हैं. हमें रोजगार मिल रहा है. यहां किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है. इस ताला बनाने के कार्य से हम खुश हैं.
.
Tags: Aligarh news, Jail story, Local18, Up news in hindi
FIRST PUBLISHED : October 4, 2023, 18:21 IST