आशीष त्यागी/बागपत. बागपत का एक किसान फूलों की खेती करके अधिक मुनाफा कमा रहा है. किसान इन दिनों गेंदे के फूल की खेती कर रहा है. किसान का कहना है कि समय-समय पर फूलों की बिक्री से पैसा आता है. जिससे परिवार का खर्च अच्छा चलता है और बचत भी अच्छी हो जाती है. अन्य फसलों के मुकाबले इसमें दोगुनी आमदनी होती है और नुकसान कुछ नहीं होता है.
बागपत निवासी किसान रमेश कश्यप ने बताया कि पहले वह धान गेहूं और गन्ने की खेती करते थे, लेकिन समय पर भुगतान न मिलने के चलते उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. अब वह गेंदे के फूल की खेती कर रहे हैं. गेंदे की खेती साल में चार बार हो जाती है, जिससे मुनाफा अधिक मिलता है. अपने परिवार के खर्चों के साथ बचत भी अच्छी हो जाती है.
साल में 4 बार होती है गेंदे की खेती
किसान ने बताया कि वह दो तरह के गेंदा के फूलों की खेती करते हैं. कलकत्ती और अजमेरी नल के गंदे की खेती करता है. अजमेर और कोलकाता से इसका बीज लाकर अपने खेत में पौध तैयार की जाती है और 60 दिन में यह पौध तैयार होकर फूल देना शुरू कर देती है और फूल को बाजार में बेचा जाता है. दोनों नस्ल के गेंदा साल में चार बार तैयार होता है जिससे किसान अच्छी आमद कमाता है.
गेंदे की खेती करने में क्या होती है चुनौतियां
किसान ने बताया कि गेंदे की खेती करना बहुत आसान है और इसमें किसी भी तरह के नुकसान की कोई गुंजाइश नहीं होती, लेकिन लेबर इकट्ठा करना और गेंदे को कीट से बचाना किसान के लिए बड़ी चुनौती होती है.
कैसे होती है अन्य फसलों से दोगुनी आमदनी
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसान एक फसल को सिर्फ दो ही बार उगा सकता है, लेकिन गेंदे के फसल को रमेश चार बार उगता है. कम नुकसान होने के चलते फसल का अच्छा दाम मिल जाता है और शादियों के सीजन और नवरात्रों में फूल की अच्छी बिक्री होती है. इन दिनों गेंदे के फूल की कीमत 60 रुपए किलो है और दिल्ली तक किसान इसकी बिक्री कर अच्छा मुनाफा कमाता है. किसान 15 वर्षों से लगातार गेंदे की खेती कर अच्छा मुनाफा पा रहा है. बागपत का यह किस 7 बीघा गेंदे की खेती कर साल में करीब 10 लाख रुपए की आमद करता है.
.
Tags: Hindi news, Local18, Success Story, UP news
FIRST PUBLISHED : October 10, 2023, 16:34 IST