यूपी कांस्टेबल भर्ती में लग गई नौकरी, तो कितनी मिलेगी सैलरी? जानें डिटेल

UP Constable Salary 2024: यूपी में कांस्टेबल भर्ती की दौड़ शुरू हो चुकी है. जिसके तहत 60244 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. 10वीं, 12वीं पास उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. गौरतलब है कि लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और मानक परीक्षण के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. फिलहाल हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आपका सेलेक्शन भर्ती में होता है और आप यूपी पुलिस में कांस्टेबल बनते हैं, तो आपको सैलरी कितनी मिलेगी एवं कौन-कौन से भत्ते एवं सुविधाएं आपको दी जाएंगी.

बता दें कि यूपी पुलिस में कांस्टेबल को बढ़िया सैलरी मिलती है. भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कांस्टेबल को पे बैंड 5200-20200 के तहत 2000 रूपए का ग्रेड पे दिया जाएगा. जिसके तहत कांस्टेबल को 21700 रूपए की बेसिक सैलरी (UP Constable Salary 2024) दी जाएगी. साथ ही उन्हें अन्य भत्ते भी मिलेंगे. इस तरह शुरूआत में लगभग 30000 से लेकर 40000 रूपए प्रतिमाह की टोटल सैलरी होगी. यूपी पुलिस कांस्टेबल का सैलरी स्ट्रक्चर कुछ इस प्रकार है-

बेसिक पे 21700 रूपए
पे स्केल 21700- 69100 रूपए
ग्रेड पे 2000 रूपए
पे बैंड 5200 – 20200 रूपए
कुल मासिक सैलरी 30,000 से 40,000 रूपए
सालाना सैलरी 4,20,000 – 4,80,000 रूपए

भत्ते
मासिक सैलरी के साथ पुलिस कांस्टेबल को कुछ भत्ते भी दिए जाते हैं. इनमें महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता, मेडिकल भत्ता, यात्रा भत्ता, सिटी कंपेंसेटरी अलाउंस समेत कई अन्य प्रकार के भत्ते दिए जाते हैं. फिलहाल उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह भर्ती संबंधित पूरी जानकारी उसके नोटिफिकेशन पर चेक करें और समय रहते आवेदन जमा कर लें. आवेदन की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2024 तक है.

ये भी पढ़ें-
यूपी पुलिस में कांस्टेबल के बाद अब इन पदों पर बंपर भर्ती, 81000 तक सैलरी, 12वीं पास करें आवेदन
UP Constable Bharti 2024: आयु सीमा के बाद यूपी कांस्टेबल भर्ती में मिली एक और छूट, देखें अहम जानकारी

Tags: Constable recruitment, Sarkari Naukri, UP police

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *