यूपी कांस्टेबल भर्ती का पेपर दे रही हैं सनी लियोनी? एडमिट कार्ड से मचा बवाल

UP Constable Exam 2024: उत्तर प्रदेश में 60000 से अधिक कांस्टेबल भर्ती की दौड़ शुरू हो चुकी है. यूपी और अन्य प्रदेशों के लाखों उम्मीदवार 17 और 18 फरवरी को कांस्टेबल बनने के लिए परीक्षा देने जा रहे हैं. दोनों दिन परीक्षा 2-2 पालियों में आयोजित की जा रही है. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जा रही है. परीक्षा के पहले दिन कई फर्जी उम्मीदवार भी पकड़े गए, जिन्हें पुलिस ने अलग-अलग जिलों से गिरफ्तार किया.

इसी बीच परीक्षा को लेकर एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. दरअसल सोशल मीडिया में यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का एक एडमिट कार्ड वायरल हो रहा है. इस एडमिट कार्ड में अभ्यर्थी का नाम सनी लियोनी लिखा है. साथ ही फोटो में भी सनी लियोनी की तस्वीर लगी हुई है. जो कोई भी इस वायरल एडमिट कार्ड को देख रहा है, वह हैरान है. हांलाकि एडमिट कार्ड की यह तस्वीर किसी की शरारत भी हो सकती है और प्रवेश पत्र फर्जी हो सकता है.

वायरल एडमिट कार्ड की तस्वीर (फोटो साभार – ट्विटर)

कन्नौज का है पता
वायरल एडमिट कार्ड की तस्वीर में कन्नौज का पता लिखा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जब सेंटर में अधिकारियों को इस एडमिट कार्ड और अभ्यर्थी के ऐसे नाम का पता चला तो वे भी हैरत में आ गए. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने एडमिट कार्ड फर्जी बताया है औऱ कहा है कि गलत फोटो अपलोड होने वाले एडमिट कार्ड को सेक्शन ब्लैंक अपलोड कर दिया गया है. वहीं जिन अन्य उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड में गलत तस्वीर लगी है उन्हें निर्देश दिया गया है कि अपनी एक फोटो और आधार कार्ड के साथ केन्द्र में पहुंचें.

इंश्योरेंस कंपनी में भर्तियां, 62000 तक सैलरी, UP, MP दिल्ली, राजस्थान समेत इन राज्यों में वैकेंसी

12वीं पास के लिए क्लर्क की बंपर भर्तियां, इन विभागों में 4000+ वैकेंसी

Tags: Constable recruitment, UP Police Exam

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *