यूपी: करोड़ों की जमीन पर हुए कब्जे में उच्च शिक्षा मंत्री का कनेक्शन, बीजेपी विधायक ने की सीबीआई जांच की मांग

Higher Education Minister's connection in occupation of land worth crores BJP MLA demands CBI investigation

चौधरी बाबूलाल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा के बोदला के जमीन मामले में सोमवार को फतेहपुर सीकरी के विधायक चौधरी बाबूलाल ने पीड़ित परिवार के रवि कुशवाह और उनके परिजन से मुलाकात की। कहा कि वह अन्याय के खिलाफ हैं। इस मामले में जो भी लोग शामिल हैं, माफिया और सफेदपोश उन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। प्रकरण की सीबीआई जांच होनी चाहिए।

चौधरी बाबूलाल ने कहा कि करोड़ों की जमीन पर कई बड़ों की निगाहें हैं। रवि कुशवाह के परिवार ने मदद मांगी तो वह सांत्वना देने पहुंचे। उन्होंने कहा कि आखिर एक चौकीदार के परिवार पर क्यों जुल्म किया गया। इस केस में जो लोग घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं, वह केवल दिखावा कर रहे हैं। इस पूरे गठजोड़ को बेनकाब करना चाहिए, तभी सच्चाई सामने आएगी।

चौधरी बाबूलाल ने कहा कि जोंस मिल प्रकरण की भी सीबीआई जांच होनी चाहिए। इसमें भी करोड़ों की सरकारी जमीन पर कब्जे का खेल किया गया है। इसमें भी कई नेताओं की भूमिका सामने आई थी। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में ऐसे लोगों के कब्जों पर बुलडोजर चलना चाहिए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *