यूपी: आगरा में दिवाली की रात 70 करोड़ के चले पटाखे, लेकिन शोर हुआ कम; 10 साल में ऐसा कभी न हुआ

firecrackers worth 70 crore burst in Agra on Diwali night but the noise was less

पटाखे।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


आगरा में दिवाली पर जिले में 70 करोड़ रुपये से ज्यादा के पटाखे चलाए गए, लेकिन इस बार उनका शोर कम रिकॉर्ड किया गया। आसमानी शॉटस और रोशनी वाले पटाखे इस पर लोगों को पहली पसंद रहे। बच्चों और किशोरों ने स्काई शॉट्स पसंद किए, जबकि तेज आवाज वाले बमों से ज्यादातर परिवार दूर रहे। चकरी, अनार, फुलझड़ी, रोशनी की नई नई वेराइटी के कारण लोगों को ऐसी आतिशबाजी ज्यादा पसंद रही, जबकि बुलेट बम, ग्रीन बम और अनार बम की मांग में इस बार गिरावट देखने को मिली। इसका असर ये हुआ कि पटाखे तो खूब चले, लेकिन ध्वनि प्रदूषण बीते दस सालों में सबसे कम दर्ज किया गया।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने शहर में दिवाली से एक दिन पहले और दिवाली के साथ अगले दिन तक ध्वनि प्रदूषण की मॉनीटरिंग की, जिसमें आवासीय क्षेत्र में प्रदूषण स्तर बीते दस साल में सबसे कम दर्ज किया गया। आवासीय क्षेत्र एचआर एस्टेट में दिवाली की रात औसतन 70.8 डेसिबल शोर दर्ज किया गया, जबकि दिवाली से एक दिन पहले यह 51.8 पर था। बीते सालों में साल 2014 में यह 92.3 डेसिबल तक जा चुका है। अधिकतम 120 डेसिबल तक का शोर दिवाली पर दर्ज किया गया था, लेकिन इस साल शोर में कमी देखने को मिली। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिकों के मुताबिक ध्वनि प्रदूषण में बीते सालों के मुकाबले कमी आई है। न केवल दिवाली से पहले, बल्कि दिवाली के दिन भी शोर कम रिकॉर्ड हुआ है। बहुत तेज आवाज वाले पटाखों की जगह लोगों ने रोशनी वाले पटाखों को चुना।

साल सामान्य दिन दिवाली पर शोर

2013 58.2 77

2014 71.7 92.3

2015 65.6 82.2

2016 61.9 74.9

2017 61.6 76.2

2018 60.2 75.1

2019 57.5 78.2

2020 58.6 73.9

2021 56.8 76

2022 54.2 71

2023 51.8 70.8

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *