यूनिसेफ ने किया आग्रह तो नीली रोशनी में नहा उठीं इमारतें, जानें क्‍या है संदेश

नई दिल्ली. दिल्‍ली में राष्‍ट्रपति भवन, कुतुब मीनार और इंदिरा गाँधी नेशनल सेंटर फॉर आर्ट्स की इमारतें रविवार शाम नीली रौशनी से नहा उठीं. इसके लिए यूनिसेफ (UNICEF) ने आग्रह किया था और भारत ने बाल अधिकारों के समर्थन में ऐसा कदम उठाया गया है. दरअसल सोमवार 20 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस (International Children’s Day)  के उपलक्ष्य पर यह संदेश देने की कोशिश है कि हर अधिकार, हर बच्चे के लिए होता है और जेंडर इक्वलिटी का पालन करने का समय आ चुका है.

अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस के उपलक्ष्य पर रविवार को दिल्ली में महत्वपूर्ण इमारतें नीली रौशनी से नहाकर समान बाल अधिकारों का संदेश दे रही थीं. वहीं यूनिसेफ के ‘एव्री राइट फॉर एव्री चाइल्ड’ मोटो के समर्थन में लखनऊ के हुसैनाबाद क्लॉक टॉवर और छत्तर महल को भी नीली रोशनी में सराबोर किया गया है. मध्य प्रदेश टूरिज्म ने भी यूनिसेफ के आग्रह को मानते हुए भोपाल के मिंटो हॉल को नीला किया गया.

रंगोली बनाकर दिया सन्देश
मध्य प्रदेश के धार में यूथ फॉर चिल्ड्रन के वालंटियर्स ने अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस के उपलक्ष्य पर रविवार को रंगोली बनाई. उन्होंने रंगोली के जरिए जेंडर इक्वलिटी का संदेश दिया.

Tags: Bhopal news, Children, New Delhi news, Rashtrapati bhawan

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *