यूट्यूब की पूर्व CEO के बेटे की रहस्यमयी मौत: यूनिवर्सिटी हॉस्टल में शव मिला; परिवार के साथ समय बिताना के लिए सूसन ने CEO पद छोड़ा था

4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
तस्वीर यूट्यूब की पूर्व CEO सूसन डायने वोज्स्की और उनके बेटे मार्को ट्रॉपर की है। - Dainik Bhaskar

तस्वीर यूट्यूब की पूर्व CEO सूसन डायने वोज्स्की और उनके बेटे मार्को ट्रॉपर की है।

अमेरिका के कैलिफोर्निया में यूट्यूब की पूर्व CEO सूसन डायने वोज्स्की के बेटे की मौत हो गई। 19 साल के मार्को ट्रॉपर का शव यूनिवर्सिटी हॉस्टल में मिला। मौत की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है।

मार्को ट्रॉपर बेहोश हालात में हॉस्टल के कमरे में मिला था। साथी छात्रों ने यूनिवर्सिटी अथॉरिटी को सूचना दी थी। इसके बाद मेडिकल टीम कमरें में पहुंची थी। उसे बचाने की कोशिश की गई थी लेकिन कुछ देर बाद ही टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया था। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई थी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

मार्को ट्रॉपर मैथमेटिक्स सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन कर रहा था।

मार्को ट्रॉपर मैथमेटिक्स सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन कर रहा था।

नानीं बोलीं- ड्रग्स ने ली जान
मार्को ट्रॉपर की नानीं एस्तेर वोज्स्की का मानना है कि मार्को की जान ड्रग्स ओवर डोज की वजह से गई है। उन्होंने कहा- मार्को ने कोई ड्रग लिया था। हम नहीं जानते की वो कौन-सा ड्रग था। उसी ने मेरे नाती की जान ली है।

अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मार्को का पोस्टमार्टम किया गया है। उसकी टॉक्सोलॉजी रिपोर्ट आने में 30 दिन लगेंगे। इसमें साफ हो जाएगा कि मार्को के शरीर में ड्रग्स थी या नहीं।

फरवरी 2023 में सूसन ने यूट्यूब CEO पद छोड़ा था
सूसन डायने वोज्स्की ने फरवरी 2023 में यूट्यूब CEO पद से इस्तीफा दिया था। 54 साल की वोज्स्की ने कहा था कि वह अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताना चाहती हैं। साथ ही अपनी सेहत और व्यक्तिगत जीवन पर ध्यान देना चाहती हैं। इसलिए पद छोड़ रही हैं। वे साल 2014 में यूट्यूब की CEO बनी थीं।

भारतीय मूल के नील मोहन हैं यूट्यूब के CEO
सूसन के इस्तीफे के बाद भारतीय मूल के नील मोहन को YouTube का नया CEO बनाया गया था। इससे पहले नील मोहन यूट्यूब के CPO थे। उन्हें प्रमोट कर ये जिम्मेदारी दी गई। नील मोहन Google के साथ 2008 से काम कर रहे हैं। साल 2013 में कंपनी ने उन्हें 544 करोड़ रुपए का बोनस दिया था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *