यूजीसी नेट पास करने भर से नहीं बनेंगे लेक्चरर, अभी बेलना पड़ेगा और भी पापड़

UGC NET 2023: एनटीए ने यूजीसी नेट दिसंबर का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसके जरिए ही देश भर के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में लेक्चरर या असिस्टेंट प्रोफेसर बनते हैं. बिना यूजीसी नेट को पास किए असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी पाना न के बराबर माना जा सकता है. इसके अलावा अगर आप यूजीसी नेट की परीक्षा को पास भी कर लिए हैं, तो कोई जरूरी नहीं है कि आपको असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी मिल जाएगी. इसके लिए अभी बहुत पापड़ बेलने की जरूरत पड़ सकती है. अगर आप यूजीसी नेट पास करना चाहते हैं या कर चुके हैं, तो आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

यूजीसी नेट पास करने भर से नहीं बनते हैं असिस्टेंट प्रोफेसर 
अगर आप ने यूजीसी नेट की परीक्षा को पास कर लिया है, तो कोई जरूरी नहीं है कि आप असिस्टेंट प्रोफेसर बन जाएंगे. इसके लिए आपको कई प्रक्रियाओं से गुजरना होता है. यूजीसी नेट पास करने के बाद आप असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं. इसके बाद आप किसी भी कॉलेज में पढ़ा सकते हैं या किसी भी विश्वविद्यालय में जूनियर रिसर्च फेलोशिप के तौर पर ज्वाइन करने के लिए योग्य हो सकते हैं. इसके अलावा अगर आप यूजीसी नेट और जेआरएफ दोनों क्वालीफाई कर  चुके हैं, तो आपके पास दो ऑप्शन एक तो असिस्टेंट प्रोफेसर और दूसरा जूनियर रिसर्च फेलोशिप होता है. वहीं अगर आप केवल नेट क्वालीफाई हैं, तो असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आपकी एलिजिबिलिटी बन जाती है.

यूजीसी नेट पास करने के बाद करना होगा ये काम
यूजीसी नेट और जेआरएफ पास करने के बाद आप पीएचडी कर सकते हैं या किसी कॉलेज में लेक्चरर के तौर पर पढ़ा सकते हैं. इसके लिए अलग-अलग विश्वविद्यालयों में चयन प्रक्रिया अलग-अलग हो सकते हैं. सेंट्रल यूनिवर्सिटी में डायरेक्ट इंटरव्यू के जरिए गेस्ट लेक्चरर के तौर पर काम कर सकते हैं. वहीं स्टेट यूनिवर्सिटी की बात करें, तो उस राज्य के लोक सेवा आयोग के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए असिस्टेंट प्रोफेसर का सेलेक्शन होता है.

क्या है यूजीसी नेट 
भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में ‘असिस्टेंट प्रोफेसर’ के साथ-साथ ‘जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर’ के लिए उम्मीदवारों की योग्यता निर्धारित करने के लिए UGC द्वारा यूजीसी नेट की परीक्षा आयोजित की जाती है. यह परीक्षा 83 विषयों में यूजीसी-नेट दिसंबर 2023 6 दिसंबर 2023 से 19 दिसंबर 2023 तक देश भर के 292 शहरों में आयोजित किया गया था.

ये भी पढ़ें…
भारतीय सेना में अग्निवीर के लिए जल्द शुरू होगा आवेदन, यहां देखें वैकेंसी समेत तमाम डिटेल
यूजीसी नेट दिसंबर का रिजल्ट हुआ जारी, इस Direct Link से करें चेक

Tags: Sarkari Result, Ugc, UGC-NET exam

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *