शक्ति सिंह/कोटा. यूक्रेन में एमबीबीएस कर रहे राजस्थान झालावाड़ निवासी भारतीय छात्र की मृत्यु हो गयी है. भारतीय छात्र अनुदित गौतम यूक्रेन की बुकोविनियन यूनिवर्सिटी एमबीबीएस फाइनल वर्ष का स्टूडेंट था. एमबीबीएस छठे वर्ष में अध्ययन कर रहे अनुदित की 6 महीने बाद एमबीबीएस की डिग्री पूरी होने वाली थी. वह भारत आने वाला था. शुक्रवार को इससे पहले ही परिवार के लिए दुःखद खबर आ गयी. मृत्यु का प्रारंभिक कारण ह्दय संबंधी रोग बताया जा रहा है.
विदेश में संकटग्रस्त भारतीयों की सहायता के लिए कार्य करने वाले राजस्थान बीज निगम के निदेशक चर्मेश शर्मा ने झालावाड़ जिले के निवासी भारतीय छात्र अनुदित गौतम पुत्र सुमंत शर्मा की दिवंगत देह को पीड़ित परिवार के पास भारत पहुंचाने के लिये राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम राष्ट्रपति सचिवालय में याचिका दायर की है. वहीं मामले में नई दिल्ली विदेश मंत्रालय और यूक्रेन कीव स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क कर मानवीय सहायता का आग्रह किया है.
यूक्रेन रूस युद्ध के दौरान हाडोती के फंसे थे सैकड़ो स्टूडेंट
हाडोती के कई छात्र-छात्राएं यूक्रेन हर साल डॉक्टर बनने का सपना पूरा करने के लिए यूक्रेन जाते हैं. रूस और यूक्रेन में जंग के बीच,हजारों भारतीय छात्र-छात्राएं जो कि MBBS की पढ़ाई करने गए थे वह भी स्टूडेंट युद्ध के दौरान फंस गए थे. जिन्हें ऑपरेशन गंगा एअरलिफ्ट के तहत भारत लाया गया था.
यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई किफायती
मेडिकल करियर काउंसलर ने बताया कि यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करना किफायती है और कई तरह से अधिक सुविधाजनक भी है. जबकि, भारत में जनसंख्या के अनुपात के आधार पर मेडिकल एजुकेशन के पर्याप्त संसाधान उपलब्ध नहीं है. इसलिए, हर साल बड़ी संख्या में भारतीय स्टूडेंट्स एमबीबीएस (MBBS) और बीडीएस (BDS) की पढ़ाई के लिए यूक्रेन जैसे देशों में पहुंचते हैं.
.
Tags: Kota news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 24, 2023, 11:20 IST