यूक्रेन के मेजर की बम धमाके में मौत: बर्थडे गिफ्ट खोला तो हैंड ग्रेनेड था, खोलते ही ब्लास्ट; 13 साल का बेटा भी घायल

कीव19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
हैंड ग्रेनेड ब्लास्ट में मारे गए मेजर हेनादी चेस्टिकोव की यह तस्वीर यूक्रेन मीडिया से ली गई है। - Dainik Bhaskar

हैंड ग्रेनेड ब्लास्ट में मारे गए मेजर हेनादी चेस्टिकोव की यह तस्वीर यूक्रेन मीडिया से ली गई है।

यूक्रेन मिलिट्री के एक मेजर की सोमवार को बर्थडे वाले दिन मौत हो गई। इस मिलिट्री अफसर का नाम मेजर हेनादी चेस्टीकोव था। 6 नवंबर को उनका बर्थडे था।

ड्यूटी से लौटते वक्त उन्हें कई गिफ्ट्स मिले थे। इनमें से एक गिफ्ट पैक को जब उन्होंने घर आकर खोला तो उसमें ब्लास्ट हुआ। हेनादी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के वक्त मेजर का 13 साल का बेटा भी करीब ही खड़ा था। वो गंभीर रूप से घायल है।

यह तस्वीर यूक्रेनी मीडिया ने जारी की है। यह धमाके के बाद की तस्वीर है।

यह तस्वीर यूक्रेनी मीडिया ने जारी की है। यह धमाके के बाद की तस्वीर है।

घर ले आए थे तमाम गिफ्ट

  • ‘स्काय न्यूज’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक- हेनादी को उनके साथियों ने कुछ गिफ्ट्स दिए थे। वो इन्हें घर लेकर आए। इसी दौरान 13 साल का बेटा भी आ गया और उसने गिफ्ट्स दिखाने को कहा। 39 साल के हेनादी चेस्टीकोव ने बेटे की बात नहीं टाली और उसे गिफ्ट्स दिखाने लगे।
  • यूक्रेन के होम मिनिस्टर इहोर लिमेंको के मुताबिक- हेनादी घर पर वो गिफ्ट्स देख रहे थे जो उनके सहयोगियों ने उन्हें दिए थे। इनमें से एक बॉक्स ऐसा भी था जिसमें वेस्टर्न वर्ल्ड (किसी पश्चिमी देश) में बने हैंड ग्रेनेड भी थे। हेनादी के बेटे ने एक ग्रेनेड निकाला और उसका पिन हटाने की कोशिश की।
  • लिमेंको आगे कहते हैं- मेजर ने ग्रेनेड बेटे के हाथ से लिया और उससे कुछ छेड़छाड़ की। इसी दौरान ग्रेनेड फट गया। मेजर की मौके पर ही मौत हो गई। बेटा गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज चल रहा है।
यूक्रेन के होम मिनिस्टर ने माना है कि हैंड ग्रेनेड किसी पश्चिमी देश में बना था।

यूक्रेन के होम मिनिस्टर ने माना है कि हैंड ग्रेनेड किसी पश्चिमी देश में बना था।

गिफ्ट देने वाले की पहचान हुई
होम मिनिस्टर के मुताबिक- यह ग्रेनेड का गिफ्ट बॉक्स जिस सहयोगी ने मेजर को दिया था, उसकी पहचान हो चुकी है। जब हमारी जांच टीम उसके ऑफिस पहुंची तो वहां ऐसे ही कुछ और ग्रेनेड भी मिले। मीडिया से अपील है कि वो बिना पुष्टि किए किसी तरह की खबरें जारी न करे।

चेस्टिकोव यूक्रेन मिलिट्री के कमांडर इन चीफ वेलेरी जालुजेनेई के असिस्टेंट थे। चीफ ने उनके निधन पर शोक जाहिर किया है। कहा- हेनादी सिर्फ मेरे असिस्टेंट ही नहीं, बल्कि बहुत अच्छे दोस्त भी थे। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। किसी ने बर्थडे गिफ्ट्स के साथ उन्हें खतरनाक ग्रेनेड भी गिफ्ट कर दिए थे।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *