न्यूयॉर्क. साल के चौथे ग्रैंडस्लैम यूएस ओपन (US Open-2022) में रूस और बेलारूस के टेनिस खिलाड़ियों को हिस्सा लेने की अनुमति मिलेगी. यूएस ओपन के आयोजकों ने इस बात की जानकारी दी है. यूक्रेन में युद्ध जारी है जिसके कारण विम्बलडन ने इन देशों के खिलाड़ियों को प्रतिबंधित कर दिया गया था लेकिन अब यूएस ओपन में रूस और बेलारूस के खिलाड़ी खेलते नजर आ सकते हैं.
यूएस टेनिस संघ (यूएसटीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और कार्यकारी निदेशक लियू शेर ने मंगलवार को असोसिएटिड प्रेस के साथ इंटरव्यू में कहा कि यूएसटीए बोर्ड ने रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में प्रवेश देने का फैसला किया है क्योंकि व्यक्तिगत खिलाड़ियों को उनकी सरकारों के कार्यों और फैसलों के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता.
इसे भी देखें, ‘एंडी मरे से मुकाबले के दौरान नस्ली टिप्पणी का सामना किया…’ निक किर्गियोस का दावा
लियू शेर ने कहा कि रूस और बेलारूस के खिलाड़ी तटस्थ ध्वज के तले (दुनिया भर में अलग-अलग टेनिस टूर्नामेंट में इसी इंतजाम का इस्तेमाल किया जाता रहा है, जिसमें पांच जून को समाप्त हुआ फ्रेंच ओपन भी शामिल था) फ्लशिंग मिडोज में खेलेंगे. यूएस ओपन न्यूयॉर्क में 29 अगस्त से शुरू होगा.
.
Tags: Russia ukraine war, Sports news, Tennis, US Open
FIRST PUBLISHED : June 15, 2022, 15:45 IST