दोहा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यूएई की अपनी यात्रा पूरी कर बुधवार को कतर की राजधानी दोहा पहुंच गए. वह भारत और कतर के बीच ऐतिहासिक रूप से घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंधों को और मजबूत करने के लिए कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. वर्ष 2014 के बाद से प्रधानमंत्री के रूप में मोदी की यह दूसरी कतर यात्रा है.
मोदी संयुक्त अरब अमीरात की दो दिवसीय यात्रा के बाद दोहा पहुंचे, जहां उन्होंने प्रवासी भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम, ‘विश्व सरकार शिखर सम्मेलन’ को संबोधित किया और संयुक्त अरब अमीरात के पहले हिंदू मंदिर का भी उद्घाटन किया.
मंगलवार को नयी दिल्ली से रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने एक बयान में कहा कि वह अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी से मिलने के लिए उत्सुक हैं, ‘‘जिनके नेतृत्व में कतर जबरदस्त विकास और परिवर्तन देख रहा है.’’
भारत द्वारा मोदी की कतर यात्रा की सोमवार को घोषणा के पूर्व कतर ने जेल में बंद भारतीय नौसेना के आठ पूर्व कर्मियों को रिहा कर दिया और उनमें से सात स्वदेश लौट आए.
मोदी ने रवाना होने से पहले वक्तव्य में यह भी कहा कि कतर में 8,00,000 से अधिक भारतीय की उपस्थिति ‘‘हमारे लोगों के बीच मजबूत संबंधों का प्रमाण है.’ अमीर के साथ बातचीत के अलावा, मोदी का कतर में अन्य गणमान्य व्यक्तियों से भी मिलने का कार्यक्रम है.
.
Tags: PM Modi
FIRST PUBLISHED : February 15, 2024, 01:14 IST