युवाओं में तेजी से बढ़ रही मानसिक बीमारी, अगर दिखे ये लक्षण, तो ऐसे करें बचाव

धीर राजपूत/फिरोजाबाद: हमारी जिंदगी का अधिकतम समय नौकरी और अन्य कार्यों में गुजर जाता है, लेकिन इस दौरान कौन सी बीमारी हमें न जाने कब घेर लेती है, हमें पता ही नहीं चलता. ऐसा ही कुछ यूपी के फिरोजाबाद में देखने को मिल रहा है. युवाओं में मानसिक रोग ज्यादा हावी हो रहा है. एक सर्वे में खुलासा हुआ है कि युवाओं को अकेलेपन की वजह से ये बीमारी हो रही है. वहीं जिला अस्पताल में रोजाना युवा मानसिक बीमारी के इलाज के लिए पहुंच रहे हैं.

फिरोजाबाद के जिला अस्पताल के मानसिक रोग विभाग में तैनात डॉक्टर अरुशिखा सिंह ने बताया कि हाल ही में एक महीने की ओपीडी के दौरान उन्होंने देखा कि उनके पास अधिकतम युवा अपनी मानसिक परेशानियों को लेकर दवा लेने आ रहे हैं. पिछले 1 महीने की ओपीडी में उन्होंने लगभग 850 मरीजों को देखा, जिसमें 60% मरीज युवा थे. जिनकी उम्र 25 से 40 साल थी, जिनका चार महीने से भी ज्यादा समय से इलाज चल रहा था.

अकेलेपन की वजह से बन रहे मानसिक रोगी

उन्होंने बताया कि युवाओं में अकेलेपन के कारण यह बीमारी हो रही है. वैसे तो अकेलापन किसी के न होने पर महसूस होता है, लेकिन जब आप भीड़ में भी अपने आप को अकेला पाते हैं तो आप मानसिक रोगी बन जाते हैं और इसके कई सारे कारण हैं. वहीं उन्होंने कहा कि युवाओं में सबसे ज्यादा इस बीमारी से लड़कियां ग्रसित हो रही हैं. इसके अलावा मोबाइल की लत, नशे की लत का भी युवा शिकार हो रहे हैं. मानसिक बीमारी में नीद बिल्कुल कम या बहुत ज्यादा आने लगती,भूख कम लगती है इसके अलावा और भी लक्षण दिखाई देते हैं.

अपने व्यवहार में करें बदलाव

मानसिक विभाग की डॉक्टर अरुशिखा ने बताया कि अगर आपको भी लगता है कि आप अकेलनेपन का शिकार हो रहे हैं, तो आप तुरंत अपने आसपास के लोगों से मिलना जुलना शुरू कर दें और सभी से खुलकर बातचीत करें. जब आपको मानसिक बीमारी के लक्षण दिखाई दें तो आप अपनी दिनचर्या में बदलाव करें. अपने दोस्तों से,सहकर्मियों से और रिश्तेदारों से खुलकर बातें करें. जिससे आपको अकेलापन महसूस न हो और अगर मानसिक रूप से कोई भी परेशानी हो तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें.

Tags: Health tips, Hindi news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *