अभिनव कुमार/दरभंगा. जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार का शानदार अवसर है. हेल्पर, पैकर, टेलर और ऑपरेटर के पद पर अगर करना चाहते हैं नौकरी तो जॉब कैंप में भाग लें सकते हैं. जिसमें आपको 10वीं, 12वीं, आईटीआई अन्य डिग्रीधारी अभ्यर्थी की बहाली की जाएगी. जिसके लिए अभ्यर्थी की उम्र सीमा 18 साल से 30 साल निर्धारित की गई है. इस पर विस्तृत जानकारी देते हुए अवर प्रादेशिक नियोजनालय दरभंगा के सहायक निदेशक (नियोजन) द्वारा बताया गया कि 30 नवम्बर (गुरुवार) को अवर प्रादेशिक नियोजनालय दरभंगा में वेलस्पून इण्डिया लिमिटेड द्वारा हेल्पर, पैकर, टेलर और ऑपरेटर के लिए सुबह 11:00 बजे से शाम 03:00 बजे तक जॉब कैम्प का आयोजन किया जाएगा.
नियोजक द्वारा मैनुफैक्चरिंग सेक्टर में 400 रिक्तियां पर साक्षात्कार के बाद रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि वेलस्पून इण्डिया लिमिटेड कम्पनी द्वारा हेल्पर, पैकर, टेलर और ऑपरेटर पद के लिए 12,500-20,000 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा. जिसमें 10वीं, 12वीं, आईटीआई अन्य डिग्रीधारी अभ्यर्थी की बहाली की जाएगी. जिसके लिए अभ्यर्थी की उम्र सीमा 18-30 साल निर्धारित है. उन्होंने बताया कि उक्त नियोजक द्वारा चयनित महिला और पुरूष अभ्यर्थियों को Anjar, Gujrat में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा.
यहां करें रजिस्ट्रेशन
सभी जरुरत मंद अभ्यर्थी इस मेला में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ उठा सकते हैं. उक्त जॉब कैंप में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों के लिए नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है. इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के NCS Protal (www.ncs.gov.in) पर जाकर खुद से या इस नियोजनालय में आकर निबंधन करा सकते हैं. उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी अपना बायोडाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, 05 रंगीन फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य प्रमाण पत्र के साथ जॉब कैंप में भाग लें सकते हैं. उन्होंने कहा कि जॉब कैम्प में भाग लेना पूरी तरह मुफ्त है.
.
Tags: Bihar News, Darbhanga news, Job opportunity, Local18
FIRST PUBLISHED : November 28, 2023, 12:24 IST