आशीष कुमार/पश्चिम चम्पारण. पश्चिम चम्पारण जिले के साथ अन्य जिलें के युवाओं के लिए खुशखबरी है. दरअसल, जिले के मित्रा चौक स्थित नियोजनालय में 31 अक्टूबर को रोजगार मेले का आयोजन होने वाला है. खास बात यह है कि इसमें पश्चिम चंपारण सहित अन्य जिलों से भी वैसे अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं, जिनकी उम्र 18 साल है. कार्यक्षेत्र के रूप में आपको अपने राज्य में ही कार्यभार सौंपा जाएगा. जहां तक बात वेतन की है, तो अच्छे वेतन के साथ आपको बोनस और ट्रैवल का खर्चा भी मिलेगा.
बता दें कि 31 अक्टूबर को श्रम संसाधन विभाग द्वारा पश्चिम चम्पारण जिला नियोजनालय में जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इस दिन सुबह 11.00 बजे से लेकर शाम के 04.00 बजे तक इच्छुक अभ्यर्थी जॉब कैम्प में भाग लेने और नियोजक से जॉब के विषय में जानकारी प्राप्त कर अपना आवेदन और बायोडाटा जमा कर सकते हैं. गौर करने वाली बात यह है कि इच्छुक अभ्यर्थी का एनसीएस पोर्टल पर निबंधन कराना निश्चित रूप से अनिवार्य है. जिला नियोजन पदाधिकारी अंकित राज ने बताया कि युवाओं और अन्य वर्ग के अधिकांशतः लोगों को रोजगार मुहैया कराने के लिए जिले में लगातार जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में पुनः 31 अक्टूबर को भी जिला नियोजनालय, बेतिया के भवन में जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है.
50 पदों पर होगी बहाली
बकौल पदाधिकारी, जॉब के लिए क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड कंपनी द्वारा ट्रेनी केन्द्र मैनेजर के पद पर कार्य करने हेतु कुल-50 अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है. चयनित अभ्यर्थियों को 15250 रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्हें बोनस, ईएसआईसी, एफपी, फ्यूल आदि की सुविधा भी दी जाएगी. जबकि कार्यक्षेत्र भी बिहार राज्य ही होना है. नियोजन पदाधिकारी के अनुसार अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए जिला नियोजनालय में दूरभाष संख्या-06254-295737 पर हेल्प सेन्टर बनाया गया है. यहां से अभ्यर्थी विशेष जानकारी ले सकते हैं.
.
Tags: Bihar News, Job and career, Local18
FIRST PUBLISHED : October 29, 2023, 07:51 IST