युवाओं के पास सुनहरा मौका, यहां 400 पदों पर होगी बहाली, नौकरी साथ रहने के…

अभिनव कुमार/दरभंगा: बिहार में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है. युवाओं को इसका डांस भी झेलना पड़ रहा है. हालांकि, सरकारी युवाओं को रोजगार मुहैया करने के लिए लगातार काम कर रही है. युवाओं ने इसका लाभ भी उठाया है. युवाओं को रोजगार मुहैया कराने में श्रम संसाधन विभाग भी अहम भूमिका निभा रहा है. इसी कड़ी में नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. श्रम संसाधन विभाग की ओर से 27 फरवरी को दरभंगा में रोजगार मेला लगाया जाएगा. यह रोजगार मेला संयुक्त श्रम भवन परिसर में आयोजित होगा. इस रोजगार मेला में क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड युवाओं को साक्षात्कार के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराएंगे. रोजगार मेला सुबह 11 बजे से दोपहर 3 तक चलेगा. वहीं, इस कंपनी के द्वारा 400 पदों पर बहाली की जाएगी.

प्रोफेशनल प्रणव कुमार ने बताया कि इस जॉब कैंप में क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड कंपनी के द्वारा 400 पदों पर बहाली कि जाएगी. यह एक माइक्रो फाइनेंस की कंपनी है. इसमें केंद्र मैनेजर के पद पर बहाली होनी है. चयनित युवाओं को फील्ड वर्क भी करना होगा. इन पदों के लिए पुरुष वर्ग में उम्र सीमा 19 से 29 साल रखी गई है. जबकि महिला के लिए 18 से 34 साल आयु निर्धारित की गई है. चयनित अभ्यर्थियों को 15250 रुपए सैलरी मिलेगी. इसके अलावा युवाओं को आवास की सुविधा और इंसेंटिव के साथ मेडिकल फैसिलिटी व इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा दिया जाएगा. कंपनी अपनी आवश्यकता अनुसार बिहार के किसी भी जिले में युवाओं की प्रतिनियुक्ति कर सकती है.

युवाओं के पास दो पहिया वाहन और ड्राइविंग लाइसेंस होना जरुरी
प्रणव कुमार ने बताया कि जॉब लोकेशन की बात की जाए तो दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, शिवहर, मुजफ्फरपुर सहित बिहार का कोई भी जिला हो सकता है. इस जॉब के लिए अभ्यर्थी के पास दो पहिया वाहन और लाइसेंस होना अनिवार्य है. इस जॉब कैंप में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों का नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के NCS Portal (www.ncs.gov.in) पर जाकर खुद से या जिला नियोजनालय आकर निबंधन करा सकते हैं. वहीं, जॉब कैंप में अभ्यर्थी अपना बायोडाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, 05 रंगीन फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक और अन्य प्रमाण पत्र के साथ जॉब कैंप में भाग ले सकते हैं.

Tags: Bihar News, Darbhanga news, Job and career, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *