युवक के मर्डर के 2 आरोपी 20 दिन बाद गिरफ्तार, पैसे के लेनदेन के चलते हुई अनिल की हत्या

सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत जिले के थाना शहर गोहाना की पुलिस ने घर से फोन कर बुलाकर लोहे की रॉड से वार कर युवक अनील की हत्या करने के दो आरोपी विजय व रोहित को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों युवकों का एक दिन के रिमांड के दौरान हत्या में इस्तमाल लोहे की राड एक डंडा भी बरामद किया है. अब कोर्ट ने दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. पैसे के लेनदेन के चलते यह वारदात हुई थी.

गोहाना सिटी थाना में तैनात एसआई गगनदीप ने बताया कि गौतम नगर के रहने वाले युवक अनिल को 29 अक्तूबर को घर से बुलाकर हमला किया था. इस दौरान अनिल का इलाज के दौरान रोहतक पीजीआई चल रहा था. लेकिन 31 अक्तूबर को उसकी मौत हो गई. अनिल के भाई के बयान पर चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था.

मृतक के भाई ने पुलिस में दी शिकायत में बताया था 29 अक्तूबर को उनके भाई अनिल व पड़ोसी विजय की फोन पर किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. जब वे दोनों भाई जोगियों वाली गली, गौतम नगर में थे तो विजय उर्फ सन्डा ने अपने करीब 3 से चार दोस्तों के साथ मिलकर उन्हें व उनके भाई अनिल को लोहे की राड से पीटा और धारदार हथियार से वार किया. वारदात को अंजाम देकर हमलावर भाग गए.

युवक के मर्डर के 2 आरोपी 20 दिन बाद गिरफ्तार, पैसे के लेनदेन के चलते हुई अनिल की हत्या

एसआई गगनदीप ने बताया कि घायलों को नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया गया था, जहां पर अनिल को रोहतक रेफर कर दिया गया,अनिल के रोहतक उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने सुनील के बयान पर हमलावरों के खिलाफ हत्या कर मुकदमा दर्ज किया था. दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और जल्द ही बाकी आरोपियों की भी गिरफ्तारी होगी.

Tags: Haryana news live, Haryana News Today, Sonipat crime news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *