सवाल: भारत की रक्षा नीति अब लैंड सेंट्रिक की बजाए सी सेंट्रिक हो गई, जिससे नेवी की भूमिका बढ़ी और इंडो पेसिफिक में भारत की भूमिका को लेकर क्या कहेंगे?
जवाब: इंडो पेसेफिक में भारत की भूमिका पहले से कहीं ज्यादा प्रभावी हुई है. हाल ही में एक घटना हुई थी, जिसमें हमारी नेवी ने जिस तरह का रोल प्ले किया, वो बेहद सराहनीय है. इसके लिए मैंने भारतीय नौसेना को बधाई भी दी थी. अगर कोई भी भारत के साथ नापाक हरकत करने की कोशिश करेगा, तो वो किसी भी माध्यम से आए, तो भारत के अंदर इतना स्ट्रॉन्ग विल पॉवर है कि हम उसका मुंहतोड़ जवाब देने की क्षमता रखते हैं.
सवाल: पहले जब चीन की बात करते थे, तो चुनौती का भाव रहता था, लेकिन अब पब्लिक का मूड है कि ठीक है चीन को भी देख लेंगे, ये क्यों बदला है?
जवाब: रक्षामंत्री ने कहा- देखिए, स्ट्रॉन्ग विल पावर चाहिए…. लीडरशिप मजबूत होगी, तो स्वाभाविक रूप से जनता का विश्वास भी बढ़ेगा. मैं समझता हूं कि सबसे बड़ी वजह लोगों का विश्वास बढ़ने की यही है. फिर हमने अपनी सेना का आत्मविश्वास ऊपर रखने के लिए हर संभव कदम उठाए हैं.
सवाल: रक्षा सामग्री की खरीददारी में पहले भारत हिचक कर काम करता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है. इसके पीछे क्या वजह रही है?
जवाब: राजनाथ सिंह ने कहा, “किसी पड़ोसी के साथ युद्ध की स्थिति हो या ना हो, लेकिन हमें हमेशा से युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए है. चाहे शांति का काल ही क्यों न हो, हमारी तैयारी हमेशा पूरी रहनी चाहिए. भारत का चरित्र ही यही रहा है. भारत के इतिहास के पन्नों को उठाकर भी कोई देखे, तो पाएंगे हमने न कभी देश पर आक्रमण किया है और न किसी देश की एक इंच जमीन पर भी भारत ने कब्जा किया है. लेकिन भारत को यदि कोई आंख दिखाएगा, तो भारत अब ऐसी स्थिति में है कि माकूल जवाब दे सकता है.”
सवाल: निजी क्षेत्र में व्यापार को सुगम बनाने के लिए मोदी सरकार ने काफी काम किया है, लेकिन ऐसा लगता है कि इस दिशा में और मजबूती देने के लिए और काम करने की जरूरत है?
जवाब: राजनाथ सिंह ने कहा- निजी क्षेत्र का कॉन्फिडेंस पहले से बढ़ा है, इस सच्चाई को कोई नकार नहीं सकता है. हम कभी भी इस कॉन्फिडेंस को और बढ़ाने के लिए जो फैसले लेने होते हैं, उसमें नहीं हिचकते हैं. हम हमेशा नए सुझाव भी लगातार मांगते रहते हैं. उद्योग जगत से जुड़े लोगों से लगातार मेरी बातचीत होती रहती है. मेरे सामने सभी अपनी खुशी का इजहार करते हैं. हालांकि, मैं हमेशा लोगों से नए विचार जानने की कोशिश करता हूं. मैं उनसे कहता हूं कि भारत का निर्यात बढ़ाने के सुझाव दें.
सवाल: रक्षा मंत्री के नाते बड़ा जरूरी है कि आपका निशाना अचूक बैठना चाहिए. मैं चार नंबर आपके सामने रखता हूं, उसमें से एक चुनिएगा- 273, 304, 370 या 400…?
जवाब : राजनाथ सिंह हंसते हुए… एनडीए 400 के पार और बीजेपी 370 पार. 370 को तो बड़ी अच्छी तरह समझते होंगे आप.
सवाल: किसी चुनाव से पहले मीडिया जो अनुमान लगती है, आमतौर पर बीजेपी उससे पार निकल जाती है, इसका गणित क्या है, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, दक्षिण और बिहार ये कठिन डगर है भाजपा के लिए.
जवाब: राजनाथ ने कहा- बिल्कुल कठिन नहीं है. आपने देखा होगा कि 2014 से पहले पश्चिम बंगाल में हमारी स्थिति कैसी रहती थी. तब एक भी सीट हमको नहीं मिलती थी. पांच साल बाद 2019 में जब लोकसभा चुनाव हुआ, तो हमें 18-19 सीटों पर विजय प्राप्त हुई. इस संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा को 20 से 25 सीटों के बीच में जीत दर्ज हो. इसके अलावा अन्य राज्यों में भी पीएम मोदी के नेतृत्व पर आम जनता का भरोसा बढ़ा है.
सवाल: भाजपा में सबसे ज्यादा विपक्षी नेता इंपोर्ट हुए हैं, इसके बारे में क्या कहेंगे?
जवाब: रक्षा मंत्री ने कहा- विपक्षी नेताओं में भी बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जो चाहते हैं कि देश आगे बढ़ना चाहिए. ऐसे नेताओं को लगता है कि उनकी पार्टी इस समय देश को आगे ले जाने में सक्षम नहीं है. भाजपा इस समय अकेली ऐसी पार्टी है, जो देश को आगे ले जा सकती है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से तरक्की कर सकता है, तो इसी सोच के साथ विपक्षी नेता भाजपा में शामिल होने आ रहे हैं. ऐसी सोच वाले लोगों का हम स्वागत कर रहे हैं.
सवाल: भाजपा हर चुनाव में बूथ लेवल तक और आखिरी वोटर तक पहुंचने की कोशिश करती है… इस बार हम रणनीति में क्या नया देख पाएंगे?
जवाब: देखिए, हमारे ग्रासरूट पर काम करने वाले कार्यकर्ता से भी यह आग्रह रहता है कि हर वोटर तक पहुंचे की कोशिश करें. वोटरों से बातचीत हमेशा चलती रहती चाहिए. हमारे कार्यकर्ताओं में सबसे नीचे पन्ना प्रमुख होता है. पन्ना प्रमुख को किसी क्षेत्र में सिर्फ 10 से 15 घरों के लोगों से संपर्क करना होता है. वह लगातार इन घरों के लोगों से बातचीत करता रहता है. ये बहुत काम करता है. हमारा ‘टॉप टू बॉटम’ का हमारा सिस्टम बेहद प्रभावशाली है. इसका बहुत लाभ होता है.